कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट बनकर ठगी करने वालों को एसटीएफ ने पकड़ा

 देहरादून–फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्रैन्चाईज़ी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस द्वारा दबिश देकर पटना बिहार से किया गिरफ्तार ,सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट के माध्यम से गिरोह द्वारा लाखों की ठगी की जा रही थी,


एसटीएफ द्वारा करीब 35 लाख की ठगी का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।बता दें कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फ्रैन्चाईजी दिलाने के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों (Mc Donald’s, KFC आदि) से बताते हुये कम्पनी की फ्रैन्चाईजी देने के नाम पर सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।

 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार