Posts

Showing posts from April, 2022

रास्ते में किसी अनजान से लिफ्ट मांगना या देना डाल सकता है आपको मुसीबत में

Image
 रायवाला –  अगर रास्ते में आप भी किसी अनजान व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट मांगते हैं या किसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देते हैं तो रहे सावधान नहीं तो हो सकती है आपके साथ भी कोई दुर्घटना ऐसी ही एक घटना रायवाला थाने क्षेत्र में हुई जिसमें पुलिस ने एस ओ जी के सहयोग से डग्गा मार छोटी गाड़ियों मे लिफ्ट देकर सवारियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लाखो के गहनों के साथ चोरी मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो को किया बरामद। थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा पूर्व में रायवाला क्षेत्र में सवारियों को बहला फुसलाकर गाडी में बैठाकर उनके गहने चोरी कर ले जाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे। आवेदिका द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे लिखित तहरीर दी गयी थी कि 20 मार्च  को नेपाली फार्म रायवाला से वाहन सं0 –UK07BD-3949 मे बैठकर देहरादून की ओर जाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।...

पिस्टल की नो पर महिला से लूटकर ने वाला पकड़ा गया

Image
 देहरादून –  टर्नर रोड क्लेमन्टाउन में पिस्टल से फायर कर महिला से आभूषण लूट तथा पटेलनगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पटेलनगर पुलिस ने 01 घंटे में मोहब्बेवाला पटेलनगर से लाइसेंसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी कि गई पिस्टल व लूटे गये आभूषण बरामद।वादी शमीम आलम पुत्र स्व0 मुनव्वर अली खान निवासी मोहब्बेवाला चंद्रमणि खालसा, स्टेट बैंक रोड निकट विंडलास फैक्ट्री, देहरादून उत्तराखंड द्वारा थाना पटेलनगर पर तहरीर दी गई कि उनके घर मे अलमारी में रखे पिस्टल के डिब्बे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पिस्टल व 09 जिंदा राउंड व एच0पी0 का लैपटॉप चोरी कर लिया हैं। तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0-288/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता के सुपुर्द की गई।वही आज शानिवार को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की  मंगलेश शर्मा पत्नी/ प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी सी-19 टर्नर रोड के घर में एक लड़का आया और उसने कहा की आपके नेट की कम्प्लेंट है। जिस पर महिला ने दरवाजा खोल दिया। उसने ...

उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं को कोविड जांच व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेकिंग की अनिवार्यता नहीं - सीएम

Image
  देहरादून – उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिये निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा हेतु पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है। शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरन्तर अनुश्रवण किया जाए। मुख्य सचिव ने  आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की।  बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वार...

नाबालिक लड़की का अपहरण व दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून – एक दुखी पिता ने अपनी  नाबालिग 17 वर्षीय बेटी जिसको अभियुक्त हैदर निवासी गाडान मोहल्ला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध में थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर 18 फरवरी 22 को थाना सेलाकुई पर अभियुक्त हैदर के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गई तथा अपहृर्ता की तलाश की गयी।    अपहरण के अभियोग के केस को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए और अपर्ता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये । थानाध्यक्ष सेलाकुई ने एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर रवाना किया एवं अभियुक्त के गृह जनपद सहारनपुर में इश्तिहार जारी किए गए तथा अभियुक्त एवं उसके सगे संबंधियों के मोबाइल फोन की जानकारी की गई।  28अप्रैल की रात मे अभियुक्त हैदर की लोकेशन बहादराबाद हरिद्वार में प्राप्त हुई जिस पर गठित पुलिस टीम  तत्काल संबंधित स्थानों पर दबिश दी गई तो अपर्ता नाबालिक लड़की को अभियुक्त हैदर पुत्र उम्र 22 वर्ष...

15 दिन में आवसीय और 30 दिन में व्यवसायिक नक्शे को पास करें– अग्रवाल

Image
  देहरादून – शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री द्वारा विकास प्राधिकरण की गतिविधिओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समय पर नक्शा पास किया जाय। उन्होने नक्शा पास करने की प्रक्रिया सुगम बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने 15 दिनों में आवसीय और 30 दिनों में व्यवसायिक नक्शा पास करने की अवधि पर कडाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा पास किये गये नक्शों की जानकारी वेवसाइट पर भी उपलब्धि के रूप में भी दी जाय। उन्होने कहा कि यदि आर्किटेक्ट आपत्ति वाला नक्शा बार-बार पेश करे तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही की जाय तथा विकास प्राधिकरण की छवि जनता के बीच सहायोग पूर्ण बनाये। उन्होने अवैध निर्माण का सर्वे करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये। बिना नक्शों के बनाये भवन के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आम जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। इस सम्बन्ध में उन्होने सर्वे रिपोर्ट को 15 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  उन्...

पशुलोक बैराज में पूर्व से लापता चल रहे युवक का शव मिला

Image
 ऋषिकेश – चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर ओम प्रकाश को रोप के माध्यम से  बैराज के नीचे उतरा गया व उक्त शव को चैनल गेट से  बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस  को सुपुर्द किया।मृतक राहुल पुत्र  परमानंद उम्र 27 वर्ष निवासी मेंहदी गंज पटना बिहार है, जो कि 24 अप्रैल 22 को अपने परिजनों के साथ सच्चा धाम तपोवन में नहाते समय डूब गया था। जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है। एसडीआरएफ टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर, ओमप्रकाश, किशोर कुमार, लक्ष्मण सिंह, पैरामिडिक्स अमित कुमार व सूरज कुमार शामिल रहे।

भाजयूमो ने इस मिथक को तोड़ा कि सत्ताधारी दल दोबारा प्रदेश में सरकार नहीं बनाती - रेखा आर्य

Image
 देहरादून – प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य  ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा (उत्तराखंड एडिशन) में प्रतिभाग किया । यह यात्रा 28 अप्रैल से 1 मई 22 तक प्रदेश के 13 जिलों में चलेगी ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों को मंत्री रेखा आर्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देव भूमि ,सैनिक भूमि व देवी की भूमि में आपका स्वागत है उन्होंने देशभर से आये भाजयूमो के पदाशिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो उत्तराखंड ने इस मिथक को तोड़ा है कि प्रदेश में सत्ताधारी दल की दोबारा सरकार नहीं बनती है और ये सब भाजपा के सुशासन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजयूमो ने किया है और प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनी है।   रेखा आक ने कहा कि सरकार ने जीरो टॉलरेन्स, जीरो भ्रष्टाचार व जीरो घोटाला के साथ ये कार्यकाल चलाकर प्रदेश का विकास करेगी और उन्हें उम्मीद है कि भाजयूमो इस संदेश को भी जन जन तक पहुंचाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजयूमो की सुशाशन यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में जाएगी तो देखेगी की यहां की महिलाएं...

लोद के जंगल में आग बुझाने के दौरान लापता हुए चार युवक

Image
 अल्मोड़ा -  उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल जंगलों में आग लगी हुई है। और धीरे धीरे ये आग अब गांव तक भी पहुंचने लगी है। इसी दौरान अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के जंगल में आग लगी हुई थी जिसमें कुछ युवक उस आग को बुझाने के लिए रात में जंगल की ओर निकल पड़े और रास्ता भटक गए जिसकी सूचना देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की लोद जंगल सोमेश्वर में आग लगी हुई है। आग बुझाने के लिए चार लोग गए थे और वह अपने मार्ग से विचलित होकर जंगल में काफी आगे निकल जाने के पश्चात वे लोग रास्ता भटक गए और नेटवर्क क्षेत्र से भी बाहर हो गए।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, परंतु काफी खोजबीन के पश्चात उन चारों लोगों का कोई पता नहीं चल पाया व रात अधिक होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोका गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा आज बुधवार को भोर होते ही एक बार  सर्चिंग के लिए टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्चिंग शुरू की सर्चिंग के दौरान उक्त लोगों ...

बाल संरक्षण आयोग की बालकों के विकास को लेकर चर्चा

Image
 देहरादून - बाल संरक्षण आयोग ने कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य पुलिस विभाग, बाल संरक्षण आयोग के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 यानी पॉक्सो एक्ट में कानून के तहत क्या प्रावधान किए गए हैं। उस पर चर्चा के साथ बालकों के विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उन विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया जो बालकों के हित के लिए काम कर रहे हैं। सीएम धामी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित तौर से जागरूकता आती है, और समाज में व्यापक रूप से इस तरीके से कार्यक्रम आयोजित हो इसके प्रयास किए जाने चाहिए। वही महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा रेखा कहना है कि पंचायत स्तर तक इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन हो तो फिर बालकों को भी अपने अधिकारों के बारे में पता चल सकेगा इसलिए उनकी कोशिश होगी कि इस तरीके के कार्यक्रम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हो।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया

Image
  केदारनाथ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन  मंदाकिनी आस्था पथ को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  केदारनाथ परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को जाना।एवं उनके अहम योगदान के लिये धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर के आसपास  मुख्य मार्ग में अस्त-व्यस्त पड़े मलबे, निर्माणाधीन सामग्री को हटाए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री  को अवगत करवाया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों की ...

पशुलोक बैराज में एसडीआरएफ को पांच दिन पुराना शव मिला

Image
 ऋषिकेश -  एसडीआरएफ टीम को 20 अप्रैल 22 में सूचना मिली थी कि नारायण घाट ऋषिकेश में एक युवक गंगा नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। जिस पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।एसडीआरएफ टीम को विगत 05 दिनों से उस युवक की सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत भी उस युवक का कोई पता नहीं चल पाया।25 अप्रैल 22 को थाना एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की पशुलोक बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवान लक्ष्मण सिंह द्वारा रोप की सहायता से नीचे उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप से बांधा जिसके बाद रेस्क्यू टीम के बाकी जवानों द्वारा शव को ऊपर खींच लिया गया तत्पश्चात शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक अमन अली पुत्र दिरशाद अली, निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश, का शव पशुलोक बैराज के चैनल गेट में फंसा हुआ था, जिसकी पहचान उनके प...

उत्तराखण्ड की चाय को वैश्विक पहचान दिलानी है-मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नीति आयोग द्वारा आयोजित नवोन्मेषी कृषि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में ईकोलॉजी और इकोनोमी में कैसे आदर्श समन्वय हो, इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने राज्य में सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जी.ई.पी) को लागू किया है, जो जी.डी.पी को निर्धारित करने के प्रचलित मॉडल के साथ लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के अन्तर्गत विश्व स्तरीय पौधशालाओं की स्थापना, चाय के विकास के लिए उत्तराखण्ड की चाय को वैश्विक पहचान दिलाने, जल संरक्षण हेतु काश्तकारों को प्रोत्साहित कर रेन हार्वेस्टिंग टैंको के व्यापक स्तर पर निर्माण एवं सब्जी और पुष्प उत्पादन हेतु पॉलीहाउस को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिसमें नीति आयोग एवं केन्द्र सरकार से मदद ली जायेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्राकृतिक कृषि के उत्थान एवं उसके विविध आयामों पर कार्य करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उत्तराखण्ड सरकार राज्य में...

जंगलों में आगजनी से कई जीव जंतुओं व पक्षियों की प्रजातियां संकट में: पर्यावरणविद् डॉ सोनी

Image
देहरादून – जहां एक ओर बारिश नही हो रही है वही दूसरी तरफ आग से जंगल धधक रहे हैं ऐसे में तापमान का बढ़ना और पर्यावरणीय असंतुलन होना लाजमी हैं जंगलों को आग से बचने के लिए सकलाना पट्टी के ग्राम पंचायत मरोडा, मंजगांव व लामकाण्डे की वनाग्नि रोकने को बैठक की गई। वनाग्नि रोकने की यह बैठक पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व वनबीट अधिकारी हीरासिंह पंवार की अध्यक्षता में की गई जिसमें प्रतिज्ञा लेकर अपने गांव के जंगलों को बचाने का संकल्प लिया गया।       पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जंगलो से कई मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती हैं जिसमे पशुओं के लिए चारापत्ती, जलाने को लकड़ी, पशुओं में बिछाने के लिए पेड़ो की पत्तियां तथा कई फल, फूल व जड़ीबूटियां मिलती हैं इस आगजनी से वे जलकर राख हो रहे हैं। कहा वनाग्नि से जीव जंतुओं, जंगली जानवरों व पक्षियों की प्रजातियां समाप्ति की ओर हैं इन्हें बचाने की जिम्मेदारी हर परिवार को लेनी होगी तभी ये जंगल सुरक्षित रहेंगे अन्यथा जिस प्रकार से आग से जंगल धधक रहे हैं। कुछ समय में जिसका प्रभाव मानव जीवन में भी देख...

प्लास्टिक की बिक्री पर दो लाख और उपयोग करने पर 100 रूपये का होगा जुर्माना

Image
 देहरादून – नगर निगम की टीम द्वारा हनुमान चौक, दर्शनी गेट, मोती बाजार, सब्जी मण्डी इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत 7000 प्लास्टिक गिलास व 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किये गये। डा0 अविनाश खन्ना, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि महापौर के आदेशानुसार यह कार्यवाही अमल में लायी गई। तथा भविष्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री करने वालो से 2 लाख रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा तथा प्लास्टिक बैग यूज़ करने वालो से रू 100/- प्रति बैग जुर्माना वसूला जायेगा। महापौर  द्वारा अधिकारियों को निरंतर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। गठित सभी टीमों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वालो के विरूद्ध माह जनवरी से अब तक कुल 633 चालान किये गये तथा एक लाख पच्चीस हजार रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गयी।

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका के लिए स्वरोजगार पर विशेष ध्यान- मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्लापुर में हैस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी द्वारा हैस्को के माध्यम से की जा रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरणविद् एवं समाजसेवी डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने जल संचय, प्रकृति के संवर्द्धन के लिए सराहनीय कार्य किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक गतिविधयों को बढ़ाने की दिशा में उनके द्वारा अच्छे प्रयास किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयोग काफी सहायक सिद्ध होंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्राडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपदों में अलग-अलग उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में अनेक प्राकृतिक संपदाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों में अनेक जन कल्याणक...

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया पृथ्वी दिवस

Image
 देहरादून – वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के वन पारिस्थितिकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग तथा एनविस आरपी के संयुक्त तत्वावधान में  22 अप्रैल 22 को "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक  अरुण सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपसथित रहें।कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. वी. पी. पँवार ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया और पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत किया। वन अनुसंधान संस्थान की निदेशक डॉ रेणु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी दिवस हमें हमारे ग्रह को बचाने की दिशा में काम करने की हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। क्योंकि यह पारिस्थितिक मुद्दों की ओर एक संकेतक के रूप में कार्य करता है। पृथ्वी दिवस एक अलार्म है जो हमें लगातार ग्लोबल वार्मिंग से चेतावनी देता रहता है। तापमान वृद्धि ने पर्याप्त जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आपदाएँ पैदा की हैं। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और वनों की कटाई जैसे कई मुद्दों के कारण, हमारी पृथ्वी पीड...

रजाखेत घनसाली में खाई में वाहन गिरने से चालक की मौत

Image
 टिहरी - देर रात एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि  रजाखेत घनसाली क्षेत्र में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से  उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि इस वाहन में एक युवक सवार था। जो कि रजाखेत के समीप वाहन अनियंत्रित होने पर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे  युवक की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 400 मीटर गहरी खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई, व युवक विनोद सिंह s/o कालिका सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल के शव को बरामद कर रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

भवाली मार्ग पर खाई में गिरा वाहन तीन छात्र घायल

Image
 नैनीताल - एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल ने सूचना दी कि भवाली रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि यह वाहन XYLO में 03 छात्र सवार थे, जो नैनीताल घूमने के लिए आए थे। नैनीताल से भवाली लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुये तीनों घायल छात्रों को खाई से बाहर निकाला व उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

चंपावत विधायक गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंपा

Image
 देहरादून – चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया।इस दौरान  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,  संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल  मौजूद रहे।         विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पहुंचकर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा| इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की|

ब्यासी के पास ट्रक खाई में गिरा एक घायल

Image
 टिहरी - देर रात एसडीआरएफ टीम को थाना ब्यासी से सूचना मिली कि ब्यासी से 1 किलोमीटर आगे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है।  यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी हिमांशु नेगी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह वाहन ट्रक था। जिसमें 02 लोग सवार थे, ब्यासी से 01 किमी0 दूर वाहन के अनियंत्रित होने पर वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे से 01 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। व ड्राईवर अपना वाहन छोड़कर भाग गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाई व उस व्यक्ति को रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया।

प्रशिक्षित युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होने चाहिए- स्पीकर

Image
 देहरादून – कौशल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, विधान सभा अध्यक्ष ने विशेष तौर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे युवाओं को लाभ मिले, साथ ही योजना बनाते समय भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा की कौशल विकास द्वारा रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए नौजवानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाकर रोजगार मुहैया कराया जाना आवश्यक है।शिक्षा के साथ युवाओं के हुनर को निखारना बेहद जरूरी है।   विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी राज्य के औद्योगिक संस्थाओं से संपर्क करें एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार राज्य में ही उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना ही नहीं बल्कि युवाओं को रोजगार सृजित करना भी हैं।विधानसभा अध्...

ग्रीष्मकाल में प्रदेश के किसी भी जनपद में पेयजल की कमी न हो –मुख्यमंत्री

Image
  किया – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाय। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य किये जाय। इसे वर्क कल्चर में लाना जरूरी है। जल संचय की दिशा में सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इसमें जन सहयोग भी जरूरी है। जन सहभागिता से होने वाले कार्यों के अच्छे परिणाम मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिस भी विभाग द्वारा वृक्षारोपण करवाया जाता है, उन वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की पूरी जिम्मेदारी भी संबधित विभागों की होगी। उन्होंने कहा कि नलकूप एवं हैण्डपम्प जिस भी विभाग या संस्था द्वारा लगाये जा रहे हैं, उनके मेंटिनेंस के लिए उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाय।   मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जल जीवन मिशन के कार्यों में और तेजी लाई जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जल जीवन मिशन के तहत जिन घरों में नल लग चुका है, उनमें शुद्ध गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध हो। हर घर नल, हर घ...

जिन कोरोना योद्धाओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पों वर्षा हुई वही योद्धा अपनी नौकरी के लिए सड़क की धूल फांक रहे हैं

Image
 देहरादून – कोविड-19 वायरस के आघात से देश में जहां चारों तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम था वही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हर पल लोगों के जीवन को बचाने का काम किया और उसके बाद सरकार ने उन कोरोना योद्धाओं के ऊपर हेलीकॉप्टर  से पुष्पों की वर्षा कराई और आज 2022 में वही कोरोना योद्धा अपनी नौकरी के लिए गांधी पार्क के बाहर सड़कों की धूल फांक रहे हैं।   गांधी पार्क में धरनारत स्वास्थ्य विभाग के 130 नर्सिंग संवर्ग व पैरा मेडिकल कर्मचारी जिन्हें कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार के द्वारा संविदा पर रखा गया था। और 31 मार्च 2022 को अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई, उनके धरने और मांगो को समर्थन देने प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी धरना स्थल पर पहुंचे।राजेंद्र भंडारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज सदन में उठाई जाएगी।  वही प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत को उनके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाया जिसमें धन सिंह रावत ने स्...

प्रदेश एवं देश की सुख शान्ति के लिए कांग्रेस ने की सर्वधर्म समभाव प्रार्थनाा सभा

Image
देहरादूनः-हमारे भारत देश की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। इसकी पहचान है अनेकता में एकता, इसकी पहचान है सर्वधर्म समभाव, वह पहचान है वसुधैव कुटुम्बकम की, वह पहचान है विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में, सबसे अनूठे संविधान के रूप में हमारा देश जाना जाता है। जिस तरह से हमारे देश में अलग-अलग धर्म के, जाति के समुदाय के, वर्ग के अलग-अलग बोली भाषा, पहनावा, खानपान और संस्कृति के लोग एक साथ एक गुलदस्ते की भाॅति सौहार्दपूर्ण माहौल में रहते हैं उसी के लिए हमारा देश ख्याती प्राप्त है। हमारा देश विविधताओं का देश है इसकी संस्कृति और सभ्यता अमूल्य धरोहर है। हमारे वेद पुराण हमें सदभाव सहिष्णुता  एव विश्व शान्ति का संदेश देते है।        परन्तु आज हमारे देश की सामाजिक समरसता एवं ताने बाने को छिन्न भिन्न करने का कुचक्र रचा  जा रहा है। आज देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर सामाजिक व राजनैतिक सौहार्द को बिगाडने की कोशिश की जा रही है। जिसको कांग्रेस पार्टी कभी भी कामयाब नही होने देगी और भाजपा की फांसीवादी मंसूबों को सफल नही होने देगी।       आज देश एवं प्रदेश में चल ...

हाथी पांव के पास खाई में गिरने से बुजुर्ग की मौत

Image
 मसूरी –   सीसीआर देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि हाथी पाँव मसूरी में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति हाथी पाँव मसूरी के पास घूम रहा था, अचानक उस व्यक्ति का पैर फिसल जाने के कारण वह ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिर गया। जिससे इस व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया, गहन सर्चिंग के उपरांत व्यक्ति चांद सिंह पुत्र करतार सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी हरियाणा के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

भारत में होने वाली मौत की दसवीं वजह लीवर से जुड़ी बीमारी - डॉ तंवर

Image
देहरादून – मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 36 वर्ष के मरीज़ की ज़िंदगी को बचाने के लिए लिवर के बाएं हिस्से पर एक एडवांस्ड हेपेटेक्टोमी (लीवर के किसी हिस्से को हटाने के लिए . डॉ मयंक नौटियाल के साथ डॉ. करमजोत सिंह बेदी की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने मरीज़ के इलाज के लिए लिवर के बाएं हिस्से को हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया, मरीज़ पिछले तीन महीने से तेज़ पेट दर्द से परेशान थीं और दवाएं लेने के बाद भी हालत में सुधार न होने की वजह से कई डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जा चुकी थीं।  लिवर ट्रांसप्लांट एवं सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के कंसल्टेंट और हेड, डॉ. मयंक नौटियाल ने बताया सीटी स्कैन के दौरान मरीज़ के लीवर के बाएं भाग में एक जटिल सिस्टिक-सॉलिड ट्यूमर का पता लगा था। देहरादून में कई विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद, मरीज़ आखिरकार देहरादून के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आईं, जहां उन्होंने कॉउंसलिंग के बाद सर्जरी करवाने का फैसला किया। इससे पहले वो कई तरह के टेस्ट करा थीं फिर भी उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकला। सर्जरी सफल रही और सर्जरी के चौथे ही दिन उनको छुट्टी दे दी गई।...

सदन में प्राईवेट मेम्बर बिल प्रस्तुत करके सरकार को आईना दिखाने का काम करेगें-आर्य

Image
देहरादून – यशपाल आर्य ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कहाकि उत्तराखण्ड की जनता और काग्रेस पार्टी विधान मण्डल दल के सदस्यों के आशीर्वाद तथा कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के विश्वास से मै आप लोगों के सामने उत्तराखण्ड विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में उत्तराखण्ड की जनता की सेवा के लिए प्रस्तुत हॅू। परदेस की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका में रखकर जनता की आवाज को बुलंद करने का जनादेश दिया है। कांग्रेस पार्टी भले ही जीत कर सरकार नही बना पाई हो लेकिन प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 36 प्रतिशत ने काग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है। हम जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए सकारात्मक और सजग विपक्ष की भूमिका में रहते हुए राज्यहित में और राज्य की जनता की बेहतरी और खुशहाली के लिए कार्य करने को तैयार है। कांग्रेस पार्टी स्वच्छ लोकतात्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है इसलिए विधान सभा के भीतर और बाहर लोकतात्रिंक परम्पराओं के अनुसार सकारात्मक विरोध की राजनीति करेगें। 19 सदस्यों वाला कांग्रेस विधायक दल भले ही सत्तापक्ष की तुलना में सख्यांबल में छोटा हो लेकिन हमारे विधा...

पिकअप खाई में गिरी दो घायल

Image
बागेश्वर- कपकोट एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि झोपडा नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि  पिकअप  वाहन नम्बर UK 02 CA 0858 है। जिसमे 02 लोग सवार थे, जो बैकरी का सामान लेकर भराड़ी से सामा की ओर जा रहे थे। झोपड़ा नामक स्थान के पास पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर इन दोनों हीरा सिंह पुत्र श्याम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ऐंठान कपकोट बागेश्वर ,जगत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लीली कपकोट  बागेश्वर को सकुशल रेस्क्यू किया गया व  प्राथमिक उपचार देने के उपरांत 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों में पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार, आरक्षी टीका सिंह, आरक्षी प्रदीप मेहता, आरक्षी सोहन चौबे आरक्षी गिरदेश जोशी व उपनल चालक जितेंद्र नेगी शामिल रहे।

कार खाई में गिरी तीन घायल व दो लोगों की मौके पर मौत

Image
देहरादून-देर रात एसडीआरएफ टीम को थाना कालसी द्वारा सूचना मिली कि  हाजा दसों रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसके लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है ।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी बलेनो कार UK07 DW 9656 थी, जिसमे 05 लोग सवार थे, हाजा दसों रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे तीन व्यक्ति घायल हो गए व 02 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ  में रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में घायलों को वाहन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगों के शवों को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।घायलों के नाम रणवीर सिंह चौहान पुत्र श्याम सिंह उम्र 30 वर्ष, संजय चौहान पुत्र महावीर सिंह उम्र 30 साल, जय सिंह चौहान पुत्र धरम सिंह उम्र 35, मृतक के नाम प्रीतम सिंह पुत्र  महिपाल सिंह...

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

Image
देहरादून  – देश व प्रदेशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें श्री राम भक्त हनुमान जी भक्ति, शक्ति और सद्बुद्धि के दाता है।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना हुई और भक्तजनों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया वही जगह जगह पर भंडारे लगाए गए और श्रद्धालुओं को कढ़ी चावल प्रसाद के रूप में परोसा गया उससे पहले सुबह श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन निकाल कार्यक्रम की शुरुआत की, जिस प्रकार हनुमान जी का सम्पूर्ण जीवन प्रभु राम जी के लिये समर्पित था उसी तरह ‘‘गंगा काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’’ के सूत्र को आत्मसात करना होगा तभी हम अपनी नदियों को जीवंत और जाग्रत बना सकते हैं।महाबली हनुमान जी अपने लिये नहीं जिये, अपने लिये, कुछ भी तो नहीं किया उन्होंने सब कुछ प्रभु के लिये तथा जो भी है वह सब भी प्रभु का है और इसी भाव से स्वयं को भी प्रभु को समर्पित कर दिया। तेरा तुझको सौंपते क्या लागत है मोर। ’राम काज कीन्हें बिना, मोहि कहाँ विश्राम।’ जब तक राम काज; सेवा कार्य पूर्ण न हो विश्राम कहाँ, सुख कहाँ, चैन कहाँ। इस समय हमारी प्राणदायिनी और जीवनदायिनी नदियों का संरक्...

आयुष्मान भारत की चौथी वर्षगांठ पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Image
  देहरादून –  स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित परिचर्चा सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उत्तराखंड द्वारा 16 अप्रैल 22 को स्वास्थ्य मेला एवं आयुष्मान भारत की चौथी वर्षगांठ के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि आम जनमानस एवं उनके घर के समीप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत- हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर के नाम से एक महत्वपूर्ण योजना को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस योजना की चौथी वर्षगांठ को सम्पूर्ण देश के साथ ही उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ से संबंधित कार्यक्रम अयोजित होंगे तथा इन केन्द्रों पर टेली कंसलटेशन के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं तथा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की  17 अप्रैल  को इन केन्द्रों पर आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले 'योग एवं आरोग्य सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजन के स्वास्थ्य को आरोग्य बनाए रखने के लिए योग का महत्व बताया जायेगा, तथा 18 अप्रैल को राज्य में आयोजित हो...

मां ने बेटी को नहीं दिलाई साइकिल तो गुस्से में आकर फांसी लगाई

Image
देहरादून – मां ने बेटी को नहीं दिलाई साइकिल तो बेटी ने गुस्से में आकर फांसी लगाई ये घटना रायपुर क्षेत्र की हैं। थाना रायपुर में सूचना मिली कि कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार दून में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मोके पर जाकर देखा तो एक कमरा जो कि अंदर से बंद था। उसका दरवाजा तुड़वाया गया।अंदर देखने पर एक युवती उम्र करीब 23 वर्ष जिसका नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा निवासी कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून है। लडकी ने पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोके पर 108 आई है। चिकित्सक द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया। परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज गया है।मृतका वंदना उर्फ रीना द्वारा अपनी मां से अपने लिए साईकल मांगी थी। कि मेरे लिये साईकल ले लो मां मीना राणा के मना करने पर वंदना उर्फ रीना द्वारा आवेश में आकर 21:30 बजे अपना कमरा बंद कर दिया और कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। सुबह परिवार के देखने पर कमरा अंदर से बंद होने के कारण मां‌ डर गई तो पुलिस सूचित किया गया।

टनकपुर बाजार में पेड़ गिरा दो की मौत आठ लोग दबे

Image
चंपावत -  थाना टनकपुर ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि टनकपुर मेन बाजार में बर्मा कॉलोनी में एक बड़ा पेड़ गिर गया है। जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए है जिनके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से मुख्य आरक्षी राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।एसडीआरए टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि  अत्याधिक आंधी व तूफान होने के कारण पेड़ गिर गया था।  जिसके नीचे 08 लोग दब गए थे। एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड , स्थानीय पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगो के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों के नाम सुमान पुत्र  नन्हे उम्र 18 वर्ष निवासी टनकपुर।मोहम्मद हनीफ पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।पारस पुत्र अनिल उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली। अजय उम्र 15 वर्ष निवासी उधमसिंह नगर।अनिल निवासी टनकपुर चंपावत। ज्वार हुसैन पुत्र मकसूद उम्र 30 वर्ष।मृतकों के नाम मोहित कश्यप पुत्र वेदप्रकाश उम...

बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेसनेत्रियों ने किया टिहरी सांसद के घर का घेराव

Image
 देहरादून –बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेंस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्रियों नें आज टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह के आवास का घेराव कर बेतहाषा मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। ज्योती रौतेला नें कहा कि दो दशक के दौरान राज्य की दुर्गति करने वाले यही पाँच साल रहे हैं, इस पर अफ़सोस जताने के बजाय भाजपा बेशर्मी से विकास का ढोल बजा रही है जबकि सच तो यह है कि बीते पाँच साल में प्रदेश का विकास होने के स्थान पर विनाश ज्यादा हुआ है। बेशर्मी के इस प्रहसन को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होनें कहा इस सत्य से भाजपा मुँह कैसे चुरा सकती है कि देश में ओवरऑल बेरोजगारी दर घटने के बावजूद उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में रही है और इस सत्य को सरकारी एजेंसी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक ही प्रकट कर रही है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड और हरियाणा टॉप पर हैं। ये दोनों राज्य भाजपा शासित हैं। आलम यह है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 28 %और ग्रामीण क्षेत्रों में 22.3% है। इससे अधिक निराशाजनक् क्...

देश 14 अप्रैल को मनाता है अग्नि शमन सेवा दिवस के रूप में

Image
 देहरादून – 14 अप्रैल वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस  मनाती हैं। साथ ही उन शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है ।  मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया, जिसमें सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर , उपनिदेशक ( तकनीकी )  एस०के० राणा , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों ...