पशुलोक बैराज में एसडीआरएफ को पांच दिन पुराना शव मिला

 ऋषिकेश -  एसडीआरएफ टीम को 20 अप्रैल 22 में सूचना मिली थी कि नारायण घाट ऋषिकेश में एक युवक गंगा नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। जिस पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।एसडीआरएफ टीम को विगत 05 दिनों से उस युवक की सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत भी उस युवक का कोई पता नहीं चल पाया।25 अप्रैल 22 को थाना एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की पशुलोक बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।


यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवान लक्ष्मण सिंह द्वारा रोप की सहायता से नीचे उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप से बांधा जिसके बाद रेस्क्यू टीम के बाकी जवानों द्वारा शव को ऊपर खींच लिया गया तत्पश्चात शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक अमन अली पुत्र दिरशाद अली, निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश, का शव पशुलोक बैराज के चैनल गेट में फंसा हुआ था, जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार