मां ने बेटी को नहीं दिलाई साइकिल तो गुस्से में आकर फांसी लगाई

देहरादून – मां ने बेटी को नहीं दिलाई साइकिल तो बेटी ने गुस्से में आकर फांसी लगाई ये घटना रायपुर क्षेत्र की हैं। थाना रायपुर में सूचना मिली कि कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार दून में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मोके पर जाकर देखा तो एक कमरा जो कि अंदर से बंद था। उसका दरवाजा तुड़वाया गया।अंदर देखने पर एक युवती उम्र करीब 23 वर्ष जिसका नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा निवासी कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून है।


लडकी ने पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोके पर 108 आई है। चिकित्सक द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया। परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज गया है।मृतका वंदना उर्फ रीना द्वारा अपनी मां से अपने लिए साईकल मांगी थी। कि मेरे लिये साईकल ले लो मां मीना राणा के मना करने पर वंदना उर्फ रीना द्वारा आवेश में आकर 21:30 बजे अपना कमरा बंद कर दिया और कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। सुबह परिवार के देखने पर कमरा अंदर से बंद होने के कारण मां‌ डर गई तो पुलिस सूचित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार