रास्ते में किसी अनजान से लिफ्ट मांगना या देना डाल सकता है आपको मुसीबत में

 रायवाला –  अगर रास्ते में आप भी किसी अनजान व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट मांगते हैं या किसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देते हैं तो रहे सावधान नहीं तो हो सकती है आपके साथ भी कोई दुर्घटना ऐसी ही एक घटना रायवाला थाने क्षेत्र में हुई जिसमें पुलिस ने एस ओ जी के सहयोग से डग्गा मार छोटी गाड़ियों मे लिफ्ट देकर सवारियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लाखो के गहनों के साथ चोरी मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो को किया बरामद।


थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा पूर्व में रायवाला क्षेत्र में सवारियों को बहला फुसलाकर गाडी में बैठाकर उनके गहने चोरी कर ले जाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे। आवेदिका द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे लिखित तहरीर दी गयी थी कि 20 मार्च  को नेपाली फार्म रायवाला से वाहन सं0 –UK07BD-3949 मे बैठकर देहरादून की ओर जाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।  आवेदिका की तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी मे शून्य मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा घटनास्थल थाना रायवाला क्षेत्र का होने के कारण अभियोग को उच्चाधिकारी के आदेशानुसार थाना रायवाला पर स्थानांतरित किया गया। थाना रायवाला में प्राप्त उक्त F.I.R को मुकदमा क्रमांक –63/2022 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात मे  पंजीकृत किया गया था। 


थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए थाना रायवाला पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा नेपाली फार्म, घटनास्थल के आसपास तथा हाइवे रोड की फुटेज चैक की गयी तो घटना में एक बोलेरो वाहन का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया। घटना मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त वाहन बिजनौर निवासी मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया,  जिस पर वाहन स्वामी के घर बिजनौर पर जाकर उसके संबंध में जानकारी की गई तो आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन स्वामी मकसूद अक्सर बाहर ही रहता हैं। इसी बीच 29/04/22 को पुलिस टीम को मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे प्राइमरी स्कूल के सामने हरिपुरकला क्षेत्र में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व में नेपाली फार्म के पास जिस गाडी में बैग से गहनो की चोरी हुई थी।वह वाहन स्वामी व उसके कुछ साथी सूखी नदी पुल पर गाडी में बैठे हैं। और संभवत: दोबारा किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर वाहन UK07BD-3949 बोलेरो वाहन को घेर लिया तथा वाहन मे बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना नाम मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष, मौ0 शमीम पुत्र स्व0 नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP) उम्र 48 वर्ष तथा  राकेश वर्मा पुत्र स्व0 देवीचन्द निवासी म0न0 783 बीकानेर वाली गली, सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 59 वर्ष बताया। मौके पर मौजूद वाहन बोलेरो के थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/22 से संबंधित होने पर इन तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से मुकदमे से संबंधित चोरी का सामान व कुछ नगदी बरामद हुई।  हम इस गाड़ी जिसका UK07BD-3949 को इसी प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए खरीदा गया है। हमने  20/03/2022 को नेपाली तिराहा से देहरादून के लिए दो महिलाओं को उनके बच्चों सहित बैठाया था।  उस दिन इकबाल गाड़ी चला रहा था तथा मकसूद, शमीम भी वाहन में थे। हमारे द्वारा उक्त महिलाओं के बैग को वाहन के पीछे रखकर बैग में रखी ज्वेलरी को चोरी कर लिया और बैग को बंद करके वैसे ही रख दिया था ताकि उन दोनों महिलाओं को हम पर शक न हो।  दोनों महिलाओं को देहरादून रिस्पना जाना था तो हमने उनको रिस्पना पुल में गाड़ी से उतारकर किराया लेकर वहां से चले गए। जब तक सवारी को अपने सामान चोरी होने का पता चलता है तब तक हम लोग दूर निकल जाते है। उनसे बरामद कीमती सामान जेवर आदि को हमारा साथी ज्वेलर्स राकेश अन्य लोगो को बेच देता है तथा उनसे प्राप्त पैसों को हम आपस में बांट लेते हैं।ज्वैलरी के संबंध में ज्वैलर्स राकेश वर्मा से जब सख्ती से पूछताछ की तो ज्वेलर्स राकेश वर्मा ने सामूहिक रूप से बताए गए घटना का समर्थन करते हुए बताया कि मकसूद, शमीम व इकबाल को मैं पूर्व से जानता हूं जो मेरे पास ज्वेलरी खरीदने आते रहते हैं। हमारे द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं में जो ज्वेलरी प्राप्त हुई थी उसके एवज में हमारा एक लाख पिचासी हजार रु0 (1,85000 /-) मैं सौदा तय हुआ था। जबकि फरार चल रहे अभियुक्त  इकबाल पुत्र स्व0 नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP) की पुलिस को तलाश हैं।







 

 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार