भवाली मार्ग पर खाई में गिरा वाहन तीन छात्र घायल
नैनीताल - एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल ने सूचना दी कि भवाली रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि यह वाहन XYLO में 03 छात्र सवार थे, जो नैनीताल घूमने के लिए आए थे। नैनीताल से भवाली लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुये तीनों घायल छात्रों को खाई से बाहर निकाला व उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
Comments
Post a Comment