बाल संरक्षण आयोग की बालकों के विकास को लेकर चर्चा

 देहरादून - बाल संरक्षण आयोग ने कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य पुलिस विभाग, बाल संरक्षण आयोग के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 यानी पॉक्सो एक्ट में कानून के तहत क्या प्रावधान किए गए हैं।


उस पर चर्चा के साथ बालकों के विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उन विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया जो बालकों के हित के लिए काम कर रहे हैं। सीएम धामी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित तौर से जागरूकता आती है, और समाज में व्यापक रूप से इस तरीके से कार्यक्रम आयोजित हो इसके प्रयास किए जाने चाहिए। वही महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा रेखा कहना है कि पंचायत स्तर तक इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन हो तो फिर बालकों को भी अपने अधिकारों के बारे में पता चल सकेगा इसलिए उनकी कोशिश होगी कि इस तरीके के कार्यक्रम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हो।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार