बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेसनेत्रियों ने किया टिहरी सांसद के घर का घेराव

 देहरादून –बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेंस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्रियों नें आज टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह के आवास का घेराव कर बेतहाषा मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। ज्योती रौतेला नें कहा कि दो दशक के दौरान राज्य की दुर्गति करने वाले यही पाँच साल रहे हैं, इस पर अफ़सोस जताने के बजाय भाजपा बेशर्मी से विकास का ढोल बजा रही है जबकि सच तो यह है कि बीते पाँच साल में प्रदेश का विकास होने के स्थान पर विनाश ज्यादा हुआ है। बेशर्मी के इस प्रहसन को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।




उन्होनें कहा इस सत्य से भाजपा मुँह कैसे चुरा सकती है कि देश में ओवरऑल बेरोजगारी दर घटने के बावजूद उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में रही है और इस सत्य को सरकारी एजेंसी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक ही प्रकट कर रही है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड और हरियाणा टॉप पर हैं। ये दोनों राज्य भाजपा शासित हैं। आलम यह है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 28 %और ग्रामीण क्षेत्रों में 22.3% है। इससे अधिक निराशाजनक् क्या हो सकता है।


 उन्होने कहा कि यदि भाजपा इसे विकास मान बैठी है तो भगवान ही उसे बचा सकता है।उन्होनें कहा पूरे देश की तरह राज्य में भी महंगाई सुरसा के मुँह की तरह विकराल हो गई है। 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर हजार रुपए का हो गया है, और दाल की कीमतें 80 से बढ़ कर डेढ़ सौ रुपए किलो हो गई है जबकि आम आदमी की क्रय शक्ति जस की तस है। इसी तरह स्वस्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधा, पेयजल, सड़क आदि तमाम पैमानों पर उत्तराखण्ड लगातार पीछे खिसक रहा है। इस हालत में विकास का ढोल भाजपा के निरशाजनक प्रदर्शन की पोल खोल रहा है। ऐसे में विकास की बात बेमानी हो गई है।खाद्य पदार्थों सब्जी व घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि से महिलाओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आज केंद्र व राज्य सरकार की महिला विरोधी नीतियों की वजह से महिला कांग्रेस की भूमिका और भी अहम हो गई है ।

भाजपा सरकार जिस भी राज्य में है वहॉ दबे कुचले लोगो को और दबाने का काम कर रही है। और संवेधानिक अधिकार जो बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने एक मजबूत समाज एवं एक मजबूत देश बनाने के लिए दिए थे उन भाजपा लगातार प्रहार कर रही है तथा उन्होनें असंवैधानिक शक्तियों के खिलाफ लडने के लिए आवहान किया। उन्होने कहा कि इन शक्तियों के खिलाफ लडने को देश में एक ही पार्टी है जो कांग्रेस पार्टी है जो आने वाले चुनावो में इन शक्तियों को देश से उखाड फेंकने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, बरोजगारों से रोजगार का वादा किया था, महिलाओं से सुरक्षा का वादा किया था तथा आम जनता से मंहगाई कम करने का वादा किया था परन्तु भाजपा सरकार न तो बेरोजगारों को रोजगार दे पाई, न किसानों का कर्ज माफ कर पाई, न महिलाओं को सुरक्षा दे पाई और न ही मंहगाई कम कर पाई। धरना प्रदर्शन में नजमा खान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह, बाला शर्मा, पुष्पा पंवार, प्रियंका भंडारी, आशी शर्मा, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर, निर्मला देवी, अंजु क्षेत्री, शकुंतला बिष्ट, संगीता रमोला, ममता शाह, नितु, राजेश्रवरी भाटिया, कविता केनवाल, शोभा बिष्ट, मुन्नी पंत, रजनी राठौर, चंचल खत्री आदी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार