प्लास्टिक की बिक्री पर दो लाख और उपयोग करने पर 100 रूपये का होगा जुर्माना

 देहरादून – नगर निगम की टीम द्वारा हनुमान चौक, दर्शनी गेट, मोती बाजार, सब्जी मण्डी इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत 7000 प्लास्टिक गिलास व 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किये गये। डा0 अविनाश खन्ना, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि महापौर के आदेशानुसार यह कार्यवाही अमल में लायी गई।


तथा भविष्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री करने वालो से 2 लाख रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा तथा प्लास्टिक बैग यूज़ करने वालो से रू 100/- प्रति बैग जुर्माना वसूला जायेगा। महापौर  द्वारा अधिकारियों को निरंतर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। गठित सभी टीमों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वालो के विरूद्ध माह जनवरी से अब तक कुल 633 चालान किये गये तथा एक लाख पच्चीस हजार रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गयी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार