चरस तस्कर को सात सौ ग्राम चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून –अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए कोतवाली गढ़ी कैंट ने विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक गढ़ी कैंट ने पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना गढ़ी कैंट क्षेत्र में रवाना किया गया।
जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए।गुरुवार की रात जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर सुरेंद्र उम्र 34 वर्ष को एफ0 आर0 आई0 देहरादून संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।अभियुक्त सुरेंद्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियु्क्त के विरुद्ध कोतवाली कैंट पर धारा 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment