घुतू के पास कार खाई मे गिरी एक की मौत

 टिहरी –थाना घनसाली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक कार खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी यशवंत सिंह रेस्क्यू उपकारणों के साथ तत्काल घाटनास्थल के लिए  रवाना हुई।


  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर कार नम्बर UK07DL4496  तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति पुरण सिंह तोपाल, उम्र - 45 पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी।  एस डी आर एफ टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार