नाबालिक बेटी से दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार

 कालसी – बुधवार की रात को एक महिला ने लिखित सूचना दी कि वह अपने पति और 2 बच्चो के साथ कालसी में रहती हैं, बड़ी बेटी जब 13 वर्ष की थी, तब उसके पति द्वारा ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, तब समाज के लोक लाज के डर के कारण किसी को नही बताया था, अब करीब 7 दिन पहले भी मेरे पति ने मेरी बच्ची के साथ गलत काम किया है।


इस सूचना पर तत्काल पोक्सो act व बलात्कार संबंधी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। मामला अत्यंत गंभीर प्रवत्ति का होने के कारण उच्चाधिकारी  के निर्देशन पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर पुलिस सूत्रों को अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया, जिसके अनुक्रम में आज  29 दिसंबर 22 की प्रातः जानकारी मिली कि अभियुक्त भागने की फिराक में हरिपुर प्रतीक्षालय में वाहन का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है,  अन्य आवश्यक तथ्यो के संबंध में जांच की जा रही हैं। जिनको विवेचना में सम्मिलित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार