छात्र छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान किया 300 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा
देहरादून – जल, जंगल और ज़मीन कुदरत कि वो अनमोल देन हैं जिसके बिना धरती पर जीवन मुमकिन नहीं हैं। पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं आज ये सभी मुनष्य द्वारा उत्पादित कूड़े और कचरे के बोझ तले दबे हैं। हमारी कूड़े - कचरे के प्रति अवयवस्तता और नदी, जंगल या सड़क के किनारे इसे कहीं भी फैंक देना इस बात का प्रमाण हैं कि हमें यह लगता है कि इस प्रकार कचरे को कहीं भी फैक देना हमारे जीवन पर कोई असर नहीं डालेगा।
कचरे के सही निस्तारण को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर निगम एवं वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर वार्ड - 66 में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर 27 - दिसंबर - 22 को एक सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 300 किलो प्लास्टिक कचरा एयरपोर्ट रोड से लगे जंगल की परिसीमा से निकाला गया। इस सफाई अभियान में निकाला गया कचरा हर्रावला स्थित एवं नगर निगम देहरादून और वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा संचालित स्वच्छता केंद्र प्रोसेसिंग के लिए भेजा गया।
Comments
Post a Comment