नीम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में डूबा

 टिहरी -  थाना मुनिकिरेती ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि नीम बीच के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया है।जिसमें एस डी आर एफ डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत  रेस्क्यू  उपकारणों के तत्काल घाटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि सुनील सैनी उम्र - 25 पुत्र सुरेश सैनी मीनाक्षी पुरम मेरठ, उत्तर प्रदेश अपने तीन दोस्तों के साथ बरैली से ऋषिकेश घूमने आया था और नीम बीच के पास पाण्डु पत्थर के ऊपर से नदी में  मारने लगा व दो जम्प मरने के बाद तीसरी जम्प में व्यक्ति नदी से बाहर नहीं आया। एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल व सभी सम्भावित स्थानों  पर लगातार सर्चिंग की जा रही है। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार