धुमाकोट के पास टाटा 407 गिरी चालक की मौत

 पौड़ी गढ़वाल –  देर रात थाना धूमाकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि शक्तिपुर नई चौकी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिस खोजबीन के लिए एसडीआरएफ  टीम की आवश्यकता है। 


इस सूचना पर HC शैलेंद्र के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। यह वाहन टाटा 407 (UK19CA 0743) अनियन्त्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें चालक उमेश उर्फ बंटी S/O मनमोहन निO ग्राम कांडानाला PS रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।


हाल पता: ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल। ही सवार था। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात खाई में उतरकर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उमेश के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार