किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में हर राज्य की राजधानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस –भानू
देहरादून – राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जयन्ती के दिन प्रकाश पर्व की शुभकामना देता हूं और यह दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए राजेश उनियाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाकियू भानू को बोलकर इसलिए चुना कि त्याग व बलिदान की गाथा लिखने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने इस देश की संस्कृति के नाम पर अपने पुत्रों का बलिदान कर दिया था। और मैंने भी खेती किसानी में नोट बन्दी के कारण घाटे के चलते अपने स्वर्गीय सुपुत्र ओम प्रताप सिंह को 24 जनवरी 2018 को खो दिया था।
और संकल्प लिया कि कृषि इस देश की मातृ संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करूंगा और अपने पुत्र की तरह किसी गरीब किसान मजदूर के बेटे को आत्महत्या नहीं करने दूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ने बताया कि हम इस समय आर्थिक असमानता के शिकार किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में हर राज्य की राजधानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रख रहे हैं, उसी के तहत हम आज देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए। मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी से खुले मंच से निवेदन कर रहे हैं कि इस देश में सबके आयोग हैं, लेकिन किसान आयोग नहीं है, इसलिए वह आपको 15 नवंबर को ईमेल द्वारा हमारे संलग्न भेजे गये ज्ञापन की सिफारिश देवभूमि उत्तराखंड की तरफ से किसान हित में प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेंद्र मोदी से करें और कह दें कि अन्नदाता किसान की बातों को मान लें, क्योंकि कृषि व ऋषि परम्परा ही भारत की मूल संस्कृति है, अतः किसानों को उनका अधिकार देना अति आवश्यक है। संलग्न ज्ञापन के अनुसार भारतीय किसान यूनियन भानू की प्रमुख मांगें हैं, किसान आयोग का गठन हो, जिसमें उसके सभी सदस्य किसान ही हों, कोई राजनेता नहीं हो। किसान आयोग का अध्यक्ष भी किसान हो। पिछले 75 वर्षों कि किसान विरोधी नीतियों के
कारण देश का किसान कर्जदार हो गया है, अतः पूरे देश के किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ हो और किसानों के निजी नलकूप की बिजली फ्री हो। साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड एक देवभूमि के साथ प्रकृति के उपहार के रूप में भारत की लाइफलाइन है, इसलिए यहां पर्यावरण व वन्य संरक्षण अति आवश्यक है, पहाड़ों में खनन पर पूरी तरह रोक हो, वृक्ष न काटे जायें। हमने भारत सरकार से मांग की थी कि प्राकृतिक व जैविक खेती के प्रोत्साहन पर कार्य करें सभी राज्यों की सरकार, उसके लिए हम सरकार के साथ हर सम्भव साथ खड़े हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा यमुना स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े वायदे किए थे, भारतीय किसान यूनियन भानू के संरक्षक बृज के सन्त विरक्त पद्मश्री रमेश बाबा जी के आदेशानुसार हम दिल्ली तक हजारों किसानों के साथ पहुंचे थे, पहले कांग्रेस ने गंगा यमुना सफाई के लिए कोरे वायदे किए और वर्तमान केन्द्र सरकार भी कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पायी। इस पर हम यमुनोत्री गंगोत्री की पावन भूमि से घोषणा करते हैं कि केंद्र सरकार गम्भीरता से विचार करे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन घोर आन्दोलन करेगा। इससे पहले कल 28 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने हरिद्वार में गंगा आरती की और गंगा मां से प्रार्थना की कि आपने जिन प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी को वाराणसी बुलाया था, उनको सद्बुद्धि दें कि वह किसानों की प्रमुख मांग किसान आयोग के गठन को मान लें, जिसमें सभी सदस्य किसान हों और उसका अध्यक्ष कोई ईमानदार किसान नेता हो। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आज मैं अपने 40 साल के संघर्ष के अनुभव व तपस्या के आधार पर कह रहा हूं कि केंद्र सरकार किसानों के नाम पर ठगी करने वाले किसान नेताओं की पिछले 30 वर्षों की सम्पत्ति की जांच करें और सबसे पहले मेरी प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह के साथ प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता, के पी सिंह ठेनुआं, राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द पवार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राजेश उनियाल , राष्ट्रीय महासचिव, नितिन चौधरी, प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड सुखविंदर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष, अविनाश चौहान , प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा, परविन्दर गुर्जर, देहरादून के कार्यकारी जिला अध्यक्ष, रोहिताश चौधरी व देहरादून के युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलदीप मोर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment