नेटवाड बाजार के पास नदी मे से एक शव मिला

 उत्तरकाशी –  मोरी थाने ने  एस डी आर एफ  टीम को सूचित कि नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  टीम आरक्षी बलवंत सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने देखा की नदी के बीच में  एक शव फंसा हुआ है जिसे नदी का पानी कम होने पर किनारे लाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। किसान दास उम्र -32, पुत्र बचन दास ग्राम - दोणी , जिला - उत्तरकाशी 10 दिन पहले नेटवाड बाजार से लापता चल रहा है जिसकी लगातार सर्चिंग की जा रही थी।



Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया