अनियंत्रित होकर बस पलटी तीन घायल

सतपुली–   स्थानीय निवासी ने फोन कर  आपदा  कंट्रोल पौड़ी को 1:54 मिनट पर अवगत कराया गया कि तहसील सतपुली अन्तर्गत कुल्हाड बैंड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। प्राथमिक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 25 लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटे आयी है।उक्त घटना के संबंध में 108 को अवगत करया की राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हैं। बस में बैठी सवारियों की जान बाल बाल बची हैं।
 कोटद्वार से पौड़ी जा रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। जी एम वो की बस संख्या यूए 07आर 8237 तकरीबन 2 बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से  कांस्टेबल सुनील कांस्टेबल मनोज महिला कांस्टेबल निधि कांस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। घटना स्थल पर पहुँचे तहसीलदार सतपुली द्वारा अवगत कराया गया है।
 बस में कुल 21 लोग (वाहन चालक व कन्डक्टर तथा 19 सवारी) सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। बस के सड़क में पलट जाने के कारण जाम लग गया जिसे सतपुली थाने के पुलिसकर्मियों ने jcb द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटाकर मार्ग यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।घायलों के नाम इस प्रकार से है अमृता उनियाल पुत्री शिव प्रकाश उनियाल निवासी सतपुली उम्र लगभग 25 वर्ष व कुलदीप नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी ग्राम रेवाड़ी तहसील पौडी उम्र लगभग 40 वर्ष वह मातबर सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी पौडी उम्र लगभग 50 वर्ष (ड्राइवर) जो सामान्य रूप से घायल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार