वर सूर्यकांत और वधु कृतिका का नव जीवन की शुरूआत

औली–उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में बसे औली में  दक्षिण अफ्रीका और दुबई में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति  अजय गुप्ता के सुपुत्र सूर्यकांत और डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका की संस्कारी शादी में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती औरआचार्य बालकृष्ण  ने सहभाग किया। वर सूर्यकांत और वधु कृतिका को आशीर्वाद देते हुये स्वामी  चिदानन्द सरस्वती ने पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर नव जीवन की हरित शुरूआत करने की प्रेरणा दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिमालय की वादियों में पर्यावरण की रक्षा करते हुये भारतीय संस्कारों और संस्कृति से  युक्त विवाह वास्तव में सभी को प्रेरणा देने वाला है। भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी जड़ों से भारतीय संस्कृति दर्शन और संस्कारों से जोड़ने का यह श्रेष्ठ उदाहरण है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता ने शादी के भव्य समारोह को दिव्यता के साथ जोड़कर, पर्यावरण को पूर्ण रूप से संरक्षित करते हुये  आयोजित किया वह अद्भुत है। इस विवाह के पश्चात निश्चित रूप से उत्तराखण्ड के पर्यटन, पहाड़ी व्यंजन, उत्पादों, संस्कृति और कला को वैश्विक पहचान मिलेगी। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की सुरम्य वादियों में वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ विवाह आज की युवा पीढ़ी के लिये एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि कितनी भी सम्पन्नता हो परन्तु जब बात संस्कारों की आती है तो भारतीय जड़़ों से जुड़ना और अपनी संस्कृति को जीना ही वास्तव में श्रेष्ठ जीवन है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि इस विवाह समारोह की सबसे अच्छी बात यह है कि कहीं पर भी प्लास्टिक का बैंग, प्लेट, कप और कोई अन्य एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का सामान नहीं है। यहां पर कुल्हड़ में चाय तथा ईको फ्रेंडली बर्तनों में व्यंजनों को परोसा जा रहा है। उत्तराखण्ड के व्यंजनों को मेन्यू में विशेष स्थान दिया गया। स्वामी जी ने कहा कि विवाह में उत्तराखण्ड के दाल चावल खाकर बहुत अच्छा लगा। मुझे तो लगता है अब हर शादी में उत्तराखण्ड के व्यंजनों को परोसा जाये और प्रचार करे तो कितना अच्छा होगा। व्यंजनों को बनाने वाले भले ही बाहर से आये लेकिन उत्तराखण्ड के व्यंजनों को बनाकर एक बहार सी ला दी। स्वामी जी ने कहा कि शादी में शराब से रहित, शाकाहारी, प्याज और लहसुन से रहित भोजन, भोजन के रूप में प्रसाद है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि शिव भगवान ने अपने विवाह के लिये जिस धरती को चुना उसे स्विटजरलैण्ड छोड़कर चुनना यह संस्कारों के बिना सम्भव नहीं हो सकता। वर-वधु को आशीर्वाद देते हुये कहा कि दादी अंगूरी देवी के ये संस्कार अपनी आने वाली पीढ़ियों में भी बढ़ाते रहे ताकि संस्कारों की यह गंगा इसी तरह निरंतर बहती रहे। ऐसा ही होना चाहिये शादी का लक्ष्य कि विदेश छोड़कर अपने देश में वह भी उत्तराखण्ड की धरती पर आकर शादी करना वास्तव में अद्भुत है। उन्होने कहा कि पहाड़ों पर शादी में अक्सर शराब परोसी जाती है उसे देखकर दुःख होता है परन्तु वहीं पर एक ऐसी शादी जो शादी तो है परन्तु शराब नहीं; शादी तो है लेकिन संस्कारों से युक्त शादी; शादी तो है परन्तु डीजे नहीं बल्कि दिव्यता युक्त शादी। शादी में केवल वैदिक मंत्र, संकीर्तण, भगवान की स्तुति के अलावा और कुछ भी ऐसा न था शादी में जिसे आज पूरे विश्व में परोसा जा रहा है। लोग स्विट्ज़रलैण्ड जाते है और इस संस्कारी परिवार ने स्प्रिचुअललैण्ड को चुना। फूल जरूर स्विट्ज़रलैण्ड से मंगाये लेकिन संस्कार स्प्रिचुअललैण्ड उत्तराखण्ड के हैैं चिदानन्द सरस्वती ने रूद्राक्ष का पौधा नव वर-वधु को देकर दीक्षा दी कि सबसे पहले गृहस्थ में प्रवेश करो तो अपने घर के आंगन में रूद्राक्ष का पौधा, तुलसी का पौधा लगाओ। पूरे परिवार ने संकल्प किया अनेकों-अनेकों पेड़-पौधों को लगाकर हरियाली का संकल्प इस शादी से लेंगे। आचार्य  बालकृष्ण ने कहा कि संस्कार और संस्कृति हैं इस विवाह को उत्तराखण्ड की धरती में सजाकर जिस प्रकार गुप्ता परिवार ने यह दिव्य कार्यक्रम किया है वह सचमुच सुन्दर प्रेरणा देने वाला है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती और आचार्य बालकृष्ण ने वर सूर्यकांत और वधु कृतिका के नव जीवन में प्रवेश के पावन अवसर पर शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट करते हुये हरित नव जीवन की शुरूआत का आशीर्वाद दिया। अजय गुप्ता ने बताया कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया यह रूद्राक्ष का पवित्र पौधा हम अपने प्रांगण में रोपित करेंगे।  इस अवसर पर दादी अंगूरी देवी, अजय गुप्ता , अतुल गुप्ता , शशंक गुप्ता और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार