यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिले
पौड़ी–निजी तौर पर उत्तराखंड पहुँचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर यूथ कडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। वह जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुँचे। यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उत्तराखंड की युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के प्रति उनके जज़्बे को सराहा। यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिलने के लिए काफ़ी उत्साहित दिखे।कर्नल (रि) अजय कोठियाल द्वारा संस्थापित यूथ फ़ाउंडेशन ने जून में होने वाली गढ़वाल की सेना भर्ती के लिए गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में आठ निशुल्क कैम्प लगाए थे।
आठ साल पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 30 युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए पहला कैम्प लगाया था। आज यूथ फ़ाउंडेशन ने सेना को 8000 से ज्यादा जवान दिये हैं। यह संस्थान उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को तरक्की की राह दिखाने में अहम भूमिका निभा रही है। पिछले साल, देहरादून के दौरे पर आई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी यूथ फ़ाउंडेशन व इसके संस्थापक कर्नल कोठियाल के प्रयासों की सराहना की थी।
Comments
Post a Comment