राज्यपाल ने किया भीमताल स्थित इंडो डच फार्म का भ्रमण

नैनीताल–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को नैनीताल के दो होम स्टे हाउस और भीमताल इंडो डच फार्म का भ्रमण किया। राज्यपाल ने अयारपाटा स्थित क्लिफ्टन होम स्टे और अल्चैना गांव में साइलेंट वैली होम स्टे का निरीक्षण किया।
होम स्टे योजना को उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इसका और अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को होम स्टे योजना के बारे में बताने के साथ ही उन्हें इसके संचालन और आतिथ्य प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण भी दिलाना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के साथ ही ऋण योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाए। इण्डो-डच फार्म भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने फ्लोरीकल्चर और खाद्य प्रसंस्करण को भी ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया