शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसैनिकों ने किया रक्तदान

देहरादून — देहरादून की ईकाई ने शिवसेना के स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर दून चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ महिला शक्ति ने भी बढचढ कर रक्तदान किया व भविष्य में भी करते रहते का संकल्प किया। आज ही गौरव कुमार ने  रक्तदान किया।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि आज का दिन सभी शिव सैनिकों के जीवन का महत्वपूर्ण दिन हैक्योकि आज शिवसेना के 53 वर्ष पूरे हो चुके है। शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज से 52 वर्ष पूर्व 1966 को वीर भूमि महाराष्ट्र में एक सिंह पुरूष ने राजनेताओं और सरकार से परेशान नागरिकों की रक्षाअधिकार एवं उनके सम्मान के लिए संघर्ष करने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी। मुम्बई के शिवाजी पार्क में वहां के भूमि पुत्रोंदलितोंशोषितों एवं वंचितों तथा श्रमिक वर्ग की रक्षा की नींव स्व0बाला साहेब ठाकरे द्वारा रखी गयी। चूॅकि उस समय यह लड़ाई सिर्फ मराठी मानुष तक ही समीति थी। परन्तु धीरे-धीरे पूरे देश में शिवसेना समाजवादप्रखरहिन्दुत्व एवं भूमिपुत्रों की लडाई लडने वाली एक मात्र शक्ति के रूप में स्थापित हुई।

इस अवसर पर सभी शिवसैनिक शिवसेना मुख्यालय गोविंदगढ से एकत्रित होकर एक रैली के रूप में दून अस्पताल रक्तदान के लिए पहुंचे। दून अस्पताल में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने 50वीं यूनिट के लिए रक्तदान किया। विश्व में सबसे ज्यादा एक दिन में रक्तदान करने वाले संगठन के रूप में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्डस में शिवसेना का नाम दर्ज है।शिवसेना मुख्य उप प्रमुख शिवम गोयल ने कहा आज स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शिवसैनिक ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ लेते है कि उत्तराखण्ड राज्य के भूमि पुत्रों के हक-हकों के लिए संघष व प्रखर हिन्दुत्व के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। देवभूमि उत्तराखण्ड के मान-सम्मान एवं सर्वागीण विकास के लिए पीछे नही हटेंगे। शिवसेना समाज में सेवा करने के लिए जानी जाती है। सर्वज्ञापित है कि शिवसेना 80 प्रतिशत समाज सेवा एवं 20 प्रतिशत राजनीति करती है। समाज के किसी भी वर्ग एवं जाति की समस्याओं को दूर करना शिवसेना की प्राथमिकता है।रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से नारी शक्ति से मुख्यतः आंचल बोरानिधि बजाजरंजू बेदीसाक्ष्ज्ञी परविन्दा के साथ-साथ मनोज सरीनविकास मल्होत्रामनोज वोहरारोहित बेदीविजय गुलाटी,शिवम गोयलवाशू परविन्दा सोनू चौधरीमंजीत कुमारविकास राजपूतअभिनव बेदीअमन आहुलापंकज तायलशिव नारायणमनीष गर्गभूपेश पुरोहितकृष्ण कमलसंजय गौडअभिषेक साहनीनितिन कुमारविकास सिंह नीतिन शर्माअंशू थापासागर थापाआकाश थापाहर्ष थापारवि गैरोलाललित श्रीवास्तवमनमोहन साहनीआदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार