माणा सांकृतिक संध्या में हेमा व किशन ने बांध शामा
चमोली–माणा में श्री घंटाकर्ण मेला समिति माणा द्वारा आयोजित जैठ पुजे 2019 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन खेपतला मैदान माणा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आयोजित हुई। गायिका हेमा नेगी करासी एवं गायक किशन महिपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा एकल एवं सामूहिक गायन,पौड़ा नृत्य, नाटिका, स्थानीय गीत प्रस्तुत किये गये। इससे पूर्व कल 15 जून को श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले आज भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान घंटाकर्ण के दर्शन किये। युवक-महिला मंगल दल माणा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी के कुलपति डा. उदय सिंह रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण होता है।
विशिष्ट अतिथि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि मेला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय हैं। इससे प्रतिभायें आगे आ रही हैं। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, गीता रावत,घंटाकर्ण समिति के अध्यक्ष कुशल सिंह बड़वाल, पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा, त्रिलोक सिंह रावत,मोहन सिंह मोल्फा,नारायण सिंह चौहान, राजेन्द्र मोल्फा, शेर सिंह,रमेश मोल्फा,डा.हरीश गौड़, सत्येन्द्र बिष्ट आदि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में घंटाकर्ण के पश्वा आशीष पंखोली, पुरोहित हरीश कोठियाल, रघुवीर सिंह कंडारी, दिलवर लाल,गौर सिंह बड़वाल, गोदांबरी पंखोली, मंजूदेवी,सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे संम्मलित प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कल मेले का समापन होगा। तथा कार्यक्रम में शामिल टीमों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह मोल्फा ने किया।
विशिष्ट अतिथि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि मेला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय हैं। इससे प्रतिभायें आगे आ रही हैं। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, गीता रावत,घंटाकर्ण समिति के अध्यक्ष कुशल सिंह बड़वाल, पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा, त्रिलोक सिंह रावत,मोहन सिंह मोल्फा,नारायण सिंह चौहान, राजेन्द्र मोल्फा, शेर सिंह,रमेश मोल्फा,डा.हरीश गौड़, सत्येन्द्र बिष्ट आदि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में घंटाकर्ण के पश्वा आशीष पंखोली, पुरोहित हरीश कोठियाल, रघुवीर सिंह कंडारी, दिलवर लाल,गौर सिंह बड़वाल, गोदांबरी पंखोली, मंजूदेवी,सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे संम्मलित प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कल मेले का समापन होगा। तथा कार्यक्रम में शामिल टीमों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह मोल्फा ने किया।
Comments
Post a Comment