Posts

Showing posts from May, 2018

एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उपचुनाव की जीत का जश्न मनाया

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक दूसरे को लड्डू खिलाते हुए उन्होंने थराली उपचुनाव की जीत का जश्न मनाया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थराली विधानसभा उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद थराली विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी जिन्होंने अथक मेहनत से थराली के जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया और पार्टी की जीत सुनिश्चित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि थराली की जनता ने सरकार के काम-काज पर भी मोहर लगाई है। उपचुनाव से पहले जनता के समक्ष विकास का जो एजेण्डा रखा गया था, उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में थराली विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी  मुन्नी देवी के विजयी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सम्मान को अपना सम्मान मानकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप भाजपा को व...

फ्रेमवर्क पर विकसित वेबसाइटों का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय में फ्रेमवर्क पर विकसित वेबसाइटों का लोकार्पण किया। यह वेबसाइटें इलैक्ट्राॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित की गई है। ये राज्य के सभी 13 जनपदों की Secure, Scalable, Sugamya Website as a Service(S3WaaS)   इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिकों को प्रशासनिक व्यवस्था, सार्वजनिक उपयोगिताएं, संपर्क जानकारी, पर्यटक क्षेत्रों, महत्वपूर्ण दस्तावेज और भर्ती निविदाओं सहित जिले से संबंधित विभिन्न जानकारियां मिलेगी। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी नागरिक सेवाएं और इन सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया वेबसाइटों पर उपलब्ध है। सचिव सूचना प्रौद्योगिकी आर .के. सुधांशु ने कहा कि आगामी 06 माह में राज्य का अपना डाटा सेंटर विकसित कर लिया जायेगा। सभी मंत्रीगणों, प्रमुख सचिवों, सचिवों के कार्यालय से ब्लाॅक लेवल तक वीडियों कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार ...

पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार का सृजन......

Image
देहरादून-प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास राज्यमंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। कृषकों की आय को दो गुनी करने एवं संकल्प से सिद्धि विजन को पूर्ण करने के उद्देश्य से बैठक में कहा गया, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम-केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की 2600 करोड़ रू की योजना की डी0पी0आर0 तैयार की जाय। इस सम्बन्ध में 10 जून को बिस्तृत बैठक कर इससे सम्बन्धित प्रस्ताव कैबिनेट में पास करके केन्द्र सरकार को भेजा जाय। मंत्री ने कहा यह योजना सहकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना के उक्त योजना में कृषि एवं सम्बन्धित व्यवसाय की सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ किया जायेगा। इसका उद्देश्य कृषकों की आय में वृद्धि कर कृषकों को लाभ दिलाना है। इसके अन्तर्गत पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार का सृजन करना, कृषि उत्पादन की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर मार्केटिंग सुविधा देना एवं पलायन के पश्चात स्थानीय निवासियों की वापसी करना। इस योजना में 1600 करोड़ रू पैक्स समिति एवं मार्केटिंग सोसाइटी के लिए, 600 करोड़ रू पशुपाल डेरी के लिए,...

डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क का उद्घाटन

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन,में नवनिर्मित डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने छावनी परिषद क्लेमेंटाउन में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भी उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केन्द्र से जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर के मुख्य भवन का नामकरण डॉ.कलाम के नाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि डाॅ.कलाम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस पार्क को समर्पित कर रहे हैं। डाॅ.कलाम सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। एक साधारण सी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी उन्होंने अनेक मुकाम हासिल किये। डॉ.कलाम का व्यक्तित्व हमें यह सिखाता है, कि व्यक्ति जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ.कलाम ने देश सेवा करते हुए कई भूमिकाएं निभाई। भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले अहम् वैज्ञानिक, एक शिक्षक और देश के प्रथम नागरिक के रूप में डॉ.कलाम सदैव नई प्रेरणा करोड़ो भारतीयों को द...

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के प्रति सरकार गम्भीर -चौहान

Image
देहरादून-महा नगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के दाम पर चिंता व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि पिछले सोलह दिन से पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी हो रही है । घरेलू गैस के दाम 800/ रुपये के पार हो गया है ।इससे यही प्रतीत होता है कि केंद्र की भाजपा सरकार घड़ियाली आंसू बहा रही है ।उसको जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नही ।खाद्य पदार्थो के दामो में निरन्तर वृद्धि जारी है पिछले चार सालों में दाम तिगुने हो गए है ।सरकारी राशन की दुकानों में खाद्यान्न के दामो बढ़ोतरी एवम चीनी मिट्टी के तेल में कटौती कर दी गई है और भाजपा के नेता मंत्री सत्ता के नशे में मस्त है ।   उन्होंने जनता के हितों से कोई सरोकार नही केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मस्त है ।उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र के चार साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है उन्हें तो पश्चाताप करना चाहिए ।महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर चीखे मारने वाली भाजपा  सत्ता प्राप्ति के बाद ये सब भूल गयी है और लगातार महंगाई बढ़ रही है ।पेट्रोल डीजल के दामो में भी सरकार का कोई नियंत्रण नही है ।आज पूरा देश  प...

फोन के जरिए फंसाता था लड़कियां को

Image
देहरादून-   थाना सहसपुर पर  एक व्यक्ति ने सूचना अंकित कराई की उसकी पुत्री कु0 पूजा उम्र 14 वर्ष (काल्पनिक नाम) जो गुरुराम राय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढती है। जिसको फरवरी 18 में एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने धीरे धीरे इनकी पुत्री से बात करना शुरू कर दिया और बहला फुसलाने लगा और इस पर दबाब बनाकर 24 मई 18 को मुरादाबाद बुलाया जिस पर इनकी लड़की मुरादाबाद चली गई फिर वह इनकी लड़की को मुरादाबाद  होटल में ले गया और उसके साथ वहां जोर जबरदस्ती से बलात्कार कर अगले दिन 25 मई  को डरा धमकाकर ये कहते हुए की अगर यह सब किसी को बताया तो तुम्हे जान सर मरवा दूंगा।  25 मई  की शाम को जब इनकी बेटी डरी सहमी घर वापस आई तो बहुत पूंछने पर इसने अपनी माँ को सारी बात बताई। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 235/2018 धारा 376/506 भादवि एवम 3/4 पोस्को एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश किया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  एवम क्षेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण थ...

गंगा, यमुना के कारण उत्तर भारत देश की सबसे उर्वरा भूमि बनी-योगी

Image
हरिद्वार -उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने  हरिद्वार में होटल अलकनन्दा परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 41 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले 100 कक्षों के पर्यटक आवास गृह का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक साल में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों से दोनों राज्यों के बीच परिसम्पत्तियों के बंटवारे से सम्बन्धित अनेक मसले सुलझे हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के मध्य नहरों एवं अलकनन्दा होटल के सम्बन्ध में समझौता हुआ है। अन्तर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए दोनों राज्यों के बीच पारस्परिक समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य आपसी तालमेल से शीघ्र ही परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित मामलों में निर्णय लेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा...

अगला विश्व युद्ध पानी के लिए-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -उत्तराखंड में पहली बार आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एशोसिएशन ( सी0पी0ए0) इण्डिया रीजन, जोनल-01 की पहली बैठक दून मैं आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन ने की। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की।सी0पी0ए0) इण्डिया रीजन, जोनल-01  की बैठक में प्रतिभाग करने पहुँचे बिहार के विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ,उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एच एन दीक्षित ,झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश ओराय दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं उड़ीसा विधानसभा अध्यक्ष पीके आमत का स्वागत उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुष्पगुछ भेंटकर कर किया।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उत्तराखंड में पहली बार सीपीए  इंडिया रीजन की जोन 01 की बैठक का आयोजन हुआ है। इस बैठक से ना सिर्फ विधानसभा मैं कार्य संस्कृति का एक नया बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर एक सार्थक पहल देखने को मिलेगी। अग्रवाल ने कहा कि सतत विकाश के लक्ष्य को जो...

दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण

Image
 देहरादून -महानगर  से दुर्गावाहिनी वर्ग के लिये  बीस बालिकाओं  व महिलाओं का जत्था ऋषिकेश  महिला विभाग प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ जिसका नेतृत्व गढ़वाल सम्भाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन भावना शर्मा के नेतृत्व में रहा उन्होंने कहा इतिहास में जो भी परिवर्तन आए हैं सभी आंदोलनों की सफलता एवं क्रांति के भारत की नारी की प्रेरणा एवं सहभागिता हमेशा रही है पुराने समय में छत्रपति शिवाजी की मार्गदर्शक मां जीजाबाई हो अथवा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई क्रांती आंदोलन में सहभागिता करने वाली दुर्गा भाभी अथवा स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता आदि सभी नारियों का इस देश के इतिहास में अविस्मरणीय योगदान रहा है उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू समाज की सभी आयु वर्ग की बहनों में आत्मविश्वास जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है !  इस वर्ष उत्तराखंड प्रांत में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम ऋषिकेश में रहेगा जिसमें न...

12 किमी पैदल सफर तय कर पहुंची पोलिंग पार्टियां

Image
 चमोली-चमोली जनपद के थराली विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं वही मतदाता मतपेटी में किस की किस्मत को बंद करते हैं यह 31 तारीख को मत पेटी खुलने के बाद पता चलेगा।उत्तराखंड के नज़रिये से 2019 का सेमी फाइनल कही जाने वाली थराली सीट के लिये वोटिंग शुरू हो गई है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों के लिये ही ये सीट प्रतिष्ठा का मामला बन गई है। चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। एक लाख से ज्यादा मतदाता पांच उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। भाजपा के सामने जहां इस सीट को बचाए रखने की चुनौती है,  वहीं कांग्रेस के पास जीत के जरिये वापसी का मौका है। यानी दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण खाली हुई थराली सीट के उपचुनाव के सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।यहां कुल 102569 मतदाता है,जिनमें 50991 पुरुष व 49301 महिला और 3277 सर्विस वोटर हैं।मतदाता इस सीट पर किस्मत ...

ट्रक खाई में गिर एक की मौत

Image
पौड़ी-सतपुली से 09 किमी दूर पाटीसेन रोड पर मेटाकुण्ड के पास एक आयसर ट्रक के रोड से 200 मीटर नीचे खाई में  गिर गया जिसकी सूचना  स्थानीय लोगों ने  एस डी आर एफ को दी सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही टीम त्वरित रेस्क्यू करने के लिए रवाना हुई, ट्रक में कुल 04 लोग सवार थे जोकि जोशीमठ से नजीबाबाद जा रहे थे। घटनास्थल से एस डी आर एफ  टीम द्वारा 03 घायलों को निकाला लिया गया एवं एक व्यक्ति का शव झाड़ियों के बीच से  निकाल कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया गया।घायलों एवं मृतक का विवरण निम्नवत है -अकरम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 45, निवासी- नजीबाबाद-कासिम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 50, निवासी- नजीबाबाद- लाखन पुत्र टोडीराम निवासी बरेली-मृतक- सोनू पुत्र  खान साहब निवासी नजीबाबाद। 

एविएशन कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज

Image
देहरादून-पिछ्ले कुछ समय से पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड को चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से निजी हैली संचालकों एवं उनके एजेण्टों के द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने अथवा तय रेट से अधिक पर टिकटों की बिक्री करने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड द्वारा शिकायतों के निराकरण एवं निजी हैली संचालकों पर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून और हरिद्वार को सदस्यों के रूप में नामित किया है। इसी के चलते 26 मई को जनपद रुद्रप्रयाग में एक शिकायत मिली जिसके मुताबिक एक हैली कम्पनी और ट्रैवल एजेन्ट मिलकर यात्रियों के साथ टिकटों की धोखाधड़ी व टिकटों की तय कीमत से अधिक राशि मांग रहे है। शिकायतकर्ता छत्तीसगढ़ निवासी एस.के. अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा हैरिटेज एविएशन शेरसी से श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु ऑनलाइन टिकट बुक कराये थे, जिसका पूरा भुगतान भी किया जा चुका है। परन्तु अब कहा जा रहा है कि उनके कोई टिकट ही बुक नही है।  पूछताछ करने के लिये थ...

अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

Image
 देहरादून -विश्व हिंदू परिषद व  बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं ने गौहत्या के विरोध मे बसन्त विहार थाना में प्रदर्शन किया संगठन ने बताया विगत काफी समय से  मेहूवाला आर्केडिया ग्रांट टी स्टेट में लगातार हो रहे गोवंश कटान पर पुलिस प्रशासन गंभीर नही है  विगत दिनों से लगातार वहा गाय कटान दर्जनों मामले हो चुके हैं जिसमें ताजा घटना अभी दो दिन पूर्व बुधवार की ही है जिसमे तीन माह के गौवंश की आरकेडिया ग्रांट टी स्टेट मे किसी धारधार हथियार से हुई  निर्मम हत्या के बाद बजरंग दल ने यह चेतावनी दी की  ऐसे जघन्य अपराध  पुलिस प्रशासन की  सुस्ती और लापरवाही  से बड़े विघटन को दून मे जन्म दे सकती है और शहर का माहौल भी खराब कर सकती है प्रशासन के द्वारा अज्ञात गौ तस्करों व गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर समाज में गौ हत्या करने वालों को सबक मिले ऐसी कार्यवाही प्रशासन  को करनी होगी अन्यथा विहिप बजरंग दल ऐसे संवेदनशील मामले जो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले है उसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगा और  संगठन के हजारों कार्यकर्ता गौहत्या के...

​शातिर चैन स्नेचर बाइक सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून- चैन स्नैचिंग की घटनाओं से महिलाओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया था उक्त संवेदनशील घटनाओं को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए  पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना कैन्ट क्षेत्र में  9 मई व थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र में  19.मई को एक अज्ञात मो0सा0 सवार युवक द्वारा चलती बाइक से एक्टिवा पर सवार महिला व एक्टिवा चलाती महिला की गले में पहनी सोने की चेन छीनकर तेजी से बाइक को स्टण्ट करते हुए भगा गया । उक्त चेन स्नेचिंग की घटनाओं को देहरादून के विभन्न घटनास्थलों में लगे सीसीटीवी फुटेज  के आधार पर संदिग्ध हुलिया की तलाश की गयी तो यामाहा फ्रेजर बाइक पर एक दुबले पतले व्यक्ति द्वारा घटना करता हुआ मिली। पुलिस द्वारा उक्त यामाहा बाइक सवार युवक की फोटो तैयार कर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में यामाहा फ्रेजर बाइक की तस्दीक करते हुए मुखविर तन्त्र सक्रिय कर सदिग्ध हूलिये के व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति पंजाब का शातिर चेन स्नेचर होना प्रकाश में आया, जो पंजाब में चेन स्नेचिंग व अन्य मुकदमों में भी वांछित होना प्रकाश में आया । उक्त हूलिये के व्यक्ति के सन...

कंडियाल गांव में भयानक अग्निकांड

Image
उत्तरकाशी - उत्तराखंड के लोग वैसे ही जंगलों में लगी आग से बेहद परेशान हैं उत्तरकाशी के पुरोला स्थित कंडियाल गांव में आज सुबह अचानक दो घरों में आग लगने से हड़कंप मच गया आग इतनी भयानक थी कि उसने आसपास के चार और घरों को अपनी चपेट में ले लिया है , जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया है कि अभी उनके पास प्राथमिक रूप से जो जानकारी आई है उसमें बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है वन अग्नि  से नही है, लेकिन आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है जबकि वहां के निवासी कह रहे हैं कि यह हमारे घरों में आग जंगल कि आग की वजह से लगी है जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि आग अचानक लगी लिहाजा राहत और बचाव कार्य मौके पर नहीं पहुंच पाया लेकिन जैसे ही शासन प्रशासन को इस बात की सूचना मिली वैसे ही एस डी आर एफ और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य मौके पर चलाया गया है जिलाधिकारी आशीष चौहान की माने तो अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने और मकानों को इस आग में नुकसान पहुंचाया है इस अग्निकांड में 6 परिवार प्रभावित हुए हैं जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है

कंडियाल गांव के घरों में लगी आग

उत्तरकाशी- कंडियाल गांव के घरों में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है वन अग्नि से नही जिलाधिकारी उत्तरकाशी का बयान आग लगने की सूचना एस डी आर एफ एस आई प्रमोद कुमार द्वारा सूचित किया गया कि आपदा कण्ट्रोल उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ टीम  कंडियाल गांव के लिए रवाना हुई,

एसडीआरएफ की टीम ने बचाई बच्चे की जान

Image
 विकास नगर- स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स फ्लड टीम डाक-पत्थर बैराज यमुना नदी में नहाते समय तीन  बच्चों के डूबने की सूचना पर मिली  सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव कार्य  करते हुए एक बच्चे को सकुशल बचा लिया गया और दो बच्चे लापता थे ऋषिकेश से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के हमराह  रवाना  हुई स्थानीय जानकारी के अनुसार डाक पत्थर बैराज में तीन बच्चे अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़, लक्ष्य व लोकेश पुत्र विजय निवासी डाकपत्थर नहाने गए थे इसी दौरान तीनों बच्चे फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, जिनमें से लोकेश को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तथा अनस व लक्ष्य गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए टीम के द्वारा  मोके में पहुचकर  से सर्च अभियान आरम्भ किया और लगभग 930 बजे में दोनों बच्चों  के शवों को पानी से निकाल  कर स्थानीय पुलिस के  सुपर्द किया गया ।

विश्वास घात दिवस के रूप में विरोध करेगी कांग्रेस

Image
देहरादून-कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि 26 मई को कांग्रेस विश्वास घात दिवस के रूप में केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गांधी पार्क में धरना देगी ।उन्होंने कहा कि केंद्र एवम राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार का चार साल का कार्यकाल एवम राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा ।भाजपा की केंद्र एवम राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही । जिन मुद्दों को लेकर भाजपा ने सत्ता हथियाई उनकी अनदेखी हुई है । भाजपा सरकार के नकारेपन से आज आम जन अपने को ठगा महसूस कर रहा है और सरकार की और टकटकी लगाए हुए है और भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त होकर जश्न मना रही है । केंद्र की मोदी सरकार लोक लुभावन वादे महंगाई,पेट्रोल डीजल के दाम, काला धन ,आतंकवाद जैसे ज्वलनशील मुद्दों जिसके बल पर सत्ता हथियाई ,मोदी की छप्पन इच की छाती है । जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर उन्हें गुमराह करने का कार्य किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार साल के शासन में केवल विदेश यात्रा व चुनावी यात्रा म...

डीएम से पूछूँगा , आग क्यों लगी - सीएम

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिये सभी जिलाधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बुधवार को सचिवालय में वन विभाग के अधिकारियों तथा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि की घटनाओं की समीक्षा की।और कहां की  जिलाधिकारियों  की होंगे जवाबदेह । मैं डीएम से पूछूँगा , आग क्यों लगी,  डीएफ़ओ की performance appraisal में वनों की आग रोकने के लिए उठाए गए क़दमों और उनके परिणाम को भी ध्यान में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वन विभाग के अधिकारियों को आडे़ हाथों लेते हुए उनसे पूछा कि उन्होंने क्या तैयारी की थी ? अगर तैयारी पूरी थी तो परिणाम क्यों नहीं मिला ? मुख्यमंत्री ने वन विभाग के नोडल अधिकारी  वीपी गुप्ता और डी.एफ.ओ. पौड़ी को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भी हिदायत दी कि अपने जनपदों में वनाग्नि की घटनाओं की जवाबदेही उन्हीं की होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभागीय वनाधिकारी की परफ...

शहीद दीपक को श्रृद्धांजलि अर्पित करते आप कार्यकर्ता

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गाँधी पार्क पर एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर बीती 10 अप्रैल को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिलें में आतंकियों के साथ 17 घंटे चली मुठभेड में अदम्य साहस और बहादुरी से लड़कर शहीद हुये उत्तराखंड के महान वीर सपूत दीपक नैनवाल को अपनी अश्रुपूरित भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि हमेशा से ही वीरों की जननी रही है। देवभूमि उत्तराखंड के अनगिनत वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी है और आज भी उत्तराखंड के हजारों वीर जवान भारत माता की आन, बान और शान के लिये सीमा पर सीना ताने खड़े हैं।उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिये उत्तराखंड के वीर अमर सपूत दीपक नैनवाल का सर्वोच्च बलिदान पूरे देश का गौरव है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। आम आदमी पार्टी अमर शहीद दीपक नैनवाल की शहादत को नमन करती है। केन्द सरकार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।श्रृद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, विशाल चौधरीे, अशोक सेमवाल, जी...

बजरंग दल देगी त्रिशूल दीक्षा

Image
देहरादून-बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की बैठक जो की मानस मंदिर कार्यालय मे आयोजित हुई आगामी कार्यक्रमों की सूचना देते हुए  मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनिल सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्ग एक  साधना का माध्यम है वर्ग में सैनिक प्रशिक्षण के बाद ही शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है वर्ग कार्यकर्ताओं का बौद्धिक एवं मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है और वर्ग करने के बाद ही सामान्य युवा में संगठन के प्रति देश के प्रति और हिंदू समाज के प्रति एक विशेष समाजिक  भावना पैदा होती है जिससे वह समाज में हर कार्य सामाजिक दृष्टि से सर्वोत्तम करता है ! इन साभी वर्गों के समापन के पश्चात् त्रिशूल दीक्षा के विशाल कार्यक्रम देश भर मे रहेंगे जिसमे उत्तराखंड प्रांत से ही सदस्यता अभियान के दौरान लाखो युवाओं के रजिस्ट्रेशन लगभग हो चुके अब बस दीक्षा उपरांत त्रिशूल बांटना शेष है उन्होंने कहां कार्यकर्ताओं के विकास के लिये हर वर्ष इन प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल करता है जिसमे विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी का वर्ग भी निश्चित है इस सम...

हरीश रावत ने बनाया काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल

Image
देहरादून --पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों, ट्रेड़ यूनियन, सामाजिक संस्थाओं व कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल मण्डल की एक अलग अंदाज में घोषणा की है, जिसके संरक्षक मण्डल में विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पृथ्वीपाल चौहान, सुरेन्द्र कुमार,  जोत सिंह बिष्ट व संदीप साहनी तथा संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व शन्ति प्रसाद भटट्, सहसंयोजक कुलबीर सिंह नेगी, संदीप पटवाल, गोदाम्बरी रावत, गीतु आर्य और विजय पाल रावत को बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय होटल में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो को चाय व काफल का स्वाद चखने को आमंत्रित किया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो ने भागीदारी की है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रावत ने कहा कि काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल पॉच सूत्रों पर काम करेगा, जिनमें मुख्यतः राज्य की आर्थिकी बढ़ाने वाले वृक्ष जैसे अख्रोट, चुल्लू, नीम्बू, तेज पात्र, आम्बला, तुलसी आदि, दूसरे सूत्र में रेशे वाले पौधे जैसे बास, रामबास, कण्डाली आदि का संरक्षण व आर्थिक उपयोग, तीसरा सूत्र मोटे अनाजों के व्यंजनों को बढ़ावा देना, चौथ...

कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात की

Image
देहरादून -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन देहरादून में  राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाॅल से मुलाकात कर उन्हें राज्य के लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या एवं उनकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि जीवन के लिए प्राणवायु और जल के बाद तीसरे स्थान पर अन्न सर्वोपरि है। चिन्ता का विशय है कि आज सबसे अधिक उपेक्षा देश के अन्नदाता की हो रही है। किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य न मिल पाने, समय पर खाद-बीज न मिल पाने तथा बिजली व सिंचाई सुविधा की परेषानियों के कारण किसान लगातार कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है। फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसान बैंकों व साहूकारों से लिया गया कर्जा नहीं लौटा पा रहे हैं। प्रदेश का किसान अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर अपेक्षा कर रहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार उनकी समस्याओं का निदान करेगी, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में देष व प्रदेश...

आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ .....

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। सचिवालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करेंगे। विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव सहित सचिवालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।

चुनाव में विवेक अग्रवाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना

Image
देहरादून-जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की चुनावी आम सभा  जैन धर्मशाला मैं हुई , सभा में मंत्री महावीर प्रसाद गुप्ता ने अपनी वर्ष भर की रिपोर्ट जनरल हाउस में रखी जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों को आज  जीएसटी के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी  दी गई। संस्था के आम चुनाव में विवेक अग्रवाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया इसके अलावा चुनाव में राकेश कुमार अरोड़ा को मंत्री अजय गर्ग को कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल उप प्रधान  आशीष मित्तल उपमंत्री को भी सवृ समिति से चुना गया । बाकी के चुनने वाले सदस्य कार्यकारिणी में  मनीष विरमानी ,चंद्र प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र वाधवा, नवीन अपना गोयल, आयुष जैन, अनिल गोयल, सुरेंद्र गोयल, हरिओम गुप्ता, नवीन कुमार गोयल, सौरभ भटनागर, मोहनलाल विरमानी को भी सर्वसम्मति से चुना गया । सुधीर कुमार जैन एवं तीरथ लाल वाधवा आजीवन संरक्षक एवं पूर्व प्रधान राजकुमार अरोड़ा और पूर्व मंत्री महावीर प्रसाद गुप्ता भी कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे। आज की सभा में 113 सदस्यों ने हिस्सा लिया।प्रधान विवेक अग्रवाल ने सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद सभी सदस्यों को ...

ड्यूलोथॉन पेडल और रन मैं सैकड़ों युवकों ने.....

Image
देहरादून-पवेलियन ग्राउंड मैं प्राउड (स्वाभिमानी) पहाड़ी संस्था के द्वारा आयोजित ड्यूलोथॉन पेडल और रन का आयोजन का मुख्य सिद्धांत था कि  हमें पहाड़ बुला रहे हैं ( पलायन को रोकना) के तेहत किया गया जिसमै पूरे उत्तराखंड से हजारों की संख्या मैं युवा ने प्रतिभाग किया, मुख्य अतिथि के रूप में अमन्त्रित रघुवीर सिंह बिष्ट ने अपने भाषण के द्वारा सभी को उत्साहित किया ओर पलायन रोकने के लिए जागरूक किया, उन्होंने कहा कि आज हमारे 13 मै से 9 जिले खाली हो गए हैं,हम सब को मिलकर सरकार को बताना होगा की पहाड़ मै रोजगार, स्वास्थ्य सेवा ,शिक्षा और खेल  की सुविधाएं हो जाए तो पलायन रुक जाएगा सभी को मिलकर एक जुट होकर पलायन को रोकना होगा ओर युवा इस महान काम मै अपनी पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे आयोजक के सभी सदस्य का धन्यवाद इतना सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बिष्ट  ने अपने मधुर अवाज से सभी को अकर्षित किया,

रिस्पना से ऋषिपर्णा एक सामजिक आंदोलन-सीएम

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़ा खुदान कार्य का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजपुर के निकट कैरवान गांव, तपोभूमि तथा मोथरोवाला-दौड़वाला में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर लोगों का मनोबल बढाया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रिस्पना और कोसी नदियों के पुनर्जीवीकरण का अभियान सिर्फ इन दो नदियों तक नहीं वरन पूरे प्रदेश तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे राज्य के युवा यह सोच लें कि अपने क्षेत्र की नदियों, गाड गदेरों को बचाना है तो यह काम आसान हो जायेगा। रिस्पना, कोसी को बचाने का अभियान सरकारी आयोजन नही है, इसे समाज का कार्यक्रम बनाना होगा।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों ने भागीदारी की है, इससे उनका उत्साह बढा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बनेगा। रिस्पना और बिन्दाल जैसी नदियों का स्वरूप पहले जैसा होगा जब इसमें स्वच्छ जलधारा बहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना को बचाने...

भारतीय भाषा, भारतीयता की पहचान

Image
ऋषिकेश-विश्व के 15 से अधिक देशों से आये प्रवासी भारतीयों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।प्रवासी भारतीयों के दल में दुबई, बैंकाक, अमेरिका, इंग्लैण्ड़, अबू धाबी व दुनिया के अन्य देशों के सैलानियों परमार्थ निकेतन आये। वे परमार्थ तट पर माँ गंगा की दिव्यता देखकर अभिभूत हुये।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दल के सदस्यों से माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता, भारत स्वच्छता अभियान, संस्कृत का व्यापक विस्तार, युवा पीढ़ी में नैतिक आचरण के सुदृढ़ीकरण, वैश्विक शान्ति तथा प्राचीन संस्कारों, परम्पराओं और सभ्यता को युवा पीढ़ी में स्थानांतरित करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों, मातृभाषा और मातृभूमि से जुड़े रहने का सन्देश दिया और कहा, ’’भारतीय भाषा, भारतीयता की पहचान’’ है। उन्होने कहा कि आप कहीं भी निवास करेेें परन्तु आपने हृदय में हमेशा भारतीयता समाहित करके रख...

ट्रक बिजली के खंबा से टकराया

Image
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुफ़ियारा के नीचे ट्रक संख्या UA 07 B O257  ट्रक बिजली के खंबा से टकराने के बाद सड़क  पर पलट गया है , हादसे के समय ट्रक मैं चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।उधर पुलिस ने सड़क को यातायात  के लिए सुचारू कर दिया। चालक कमल पुत्र लाल सिंह निवासी इंद्रावती पुल के पास जोशियाड़ा स्थाई पता सिलयान थाना लोआम नेपाल उम्र 29 वर्ष और जिसके दाहिने पांव एवं बाएं हाथ पर चोट है । परिचालक संतोष पुत्र जगदीश हाल निवास जोशियाड़ा स्थाई पता जिला कोहलपुर थाना कोहलपुर जिला बार्क नेपाल उम्र 29 वर्ष जिसके माथे पर खरोंच दाहिने घुटने पर हल्की चोट है होंट पर खरोंच के निशान है एवं दाहिने बाजू पर कट है । गंभीर सिंह गैरोला पुत्र कमल सिंह गैरोला निवासी भैरव चौक स्थाई पता ग्राम भैरग्री पट्टी रैतवा तहसील प्रताप नगर थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल उम्र  50 वर्ष जिसके सर पर हल्की खरोंच है । प्रेम पुत्र लाल बहादुर निवासी पिपली पट्टी धनारी जनपद उत्तरकाशी स्थाई पता कालीपुर नेपाल उम्र 24 वर्ष जिसके सिर पर हल्की चोट है।

दो जहरीले सांपों को पकड़ते रवि जोशी

Image
देहरादून -बीती रात आपतकालीन सेवा 108 द्वारा आबादी वाले क्षेत्र में बड़े सांप होने की  सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम सक्रिय हो गयी। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आर्मी कॉलोनी व करणपुर चौकी सर्वे चौक के पास दो अलग-अलग स्थानों पर सापों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया।वन विभाग ने आबादी वाले क्षेत्र से पकडे दो जहरीले सांप पकड़े दो घंटे की काफी मशक्कत करने के बाद दोनों सांपों को पकड़ लिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी जान की ना परवाह करते हुए एक से एक जहरीले सांपों को इस माह में पकड़ डाले हैं। जैसे यह साधारण सी बात हो। बीते एक माह मे बड़े-बड़े अजगर जैसे 24 सांपो को अब तक पकड़ा गया है।इसके अलावा अब तक वन विभाग की टीम देहरादून से पिछले कुछ महनों में 6 घायल बाज, जिसमें से 3 ठीक होकर उड़ गए और तीन उल्लू और विभाग के संबंधित कई और चीजें पकड़ चुके हैं। रवि जोशी की अपने कार्यो के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे 2016 में विभाग की ओर से अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

पुलिस ने तेलंगाना से आई महिला यात्री की .....

Image
चमोली-गोपेश्वर थाने में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों ने दिखाई मानवता,तेलंगाना से उत्तराखण्ड घूमने आयी महिला यात्री की सहायता हेतु एकत्रित की धनराशि,व होटल में रहने,खाने व घर वापस जाने हेतु की पूरी व्यवस्था की,कुमारी सर्वन्ति कर्रा पुत्री मल्लरेडी, निवासी-गनरपाली रोड नैयर रेलवे स्टेशन निकोंडा वरंगल तेलंगाना से ऋषिकेश घूमने निकली थी लेकिन जानकारी के अभाव में गलत गाड़ी में बैठ कर गोपेश्वर पहुंच गई थी। पर्स खो जाने के कारण उनके पास होटल में रहने, खाने व वापस जाने के लिए रुपये नही थे। गोपेश्वर पहुंच कर वह सहायता हेतु थाना गोपेश्वर आयी जहाँ अपनी समस्या बतायी। जिस पर महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने अपने मोबाइल फ़ोन से उसके पिता से उसकी बात करायी। जिनके द्वारा दिल्ली तक पहुचने की व्यवस्था करने की विनती की गई । जिस पर  उप निरीक्षक व महिला आरक्षी देवी, इंदिरा, रचना तथा  मीना राणा द्वारा रुपये एकत्रित कर उक्त महिला को खाना खिलाक,होटल में रहने की व्यवस्था की गई तथा गोपेश्वर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी में बैठाकर उसका किराया देकर उसको रास्ते में खाना खाने, व अन्य खर्चों हेतु रुपये दिये गये।...

कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ दिवस

Image
देहरादून -केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर कर्नाटका में की गई लोकतंत्र की हत्या के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेसजनों द्वारा एक दिवसीय धरने के माध्यम से ‘‘लोकतंत्र बचाओ दिवस’’ कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस  कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजधानी देहरादून के गांधी पार्क देहरादून में विशाल ‘‘लोकतंत्र बचाओ दिवस’’ मनाते हुए धरने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरान्त कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार सत्ता बल, धन बल एवं बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या करने तथा प्रजातंत्र को कलंकित करने का काम लगा...

कुलाधिपति ने अजीत डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत किया

Image
नैनीताल-कुमाऊ विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति डा0के0के0पाॅल द्वारा सार्वजनिक सेवा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अर्जित की गयी उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।कुमाऊ विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में 248 उपाधियां प्रदान की गयी जिसमें कला संकाय में 128, विज्ञान संकाय में 67, वाणिज्य संकाय में 50, 1 डिलिट व 2 डीएससी उपाधियां दी गयी। कुलाधिपति डा0कृष्ण कांत पाॅल द्वारा सार्वजनिक सेवा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अर्जित की गयी उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि मेरे लिये विशेष गर्व व सम्मान की बात है कि मैं हमारे प्रतिष्ठित सपूत अजीत डोभाल को सम्मानित कर रहा हूॅ डोभाल देश के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें कीर्तिचक्र से सम्मानित किया गया है। मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड के युवा इस सम्मान से सदा प्रेरित व प्रोत्साहित होंगे। राज्यपाल ने कहा कि किसी भी अकादमी संस्थान के ...

सरकार को आईना दिखाया आप ने

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा पिछले दस दिनों से चली आ रही नगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल व धरने के संदर्भ में प्रदेश सरकार की विफलता को आईना दिखाते हुये दून अस्पताल के पास सफाई अभियान चलाया गया। प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नवीन पिरशाली व जिलाध्यक्षा एवं प्रदेश संचालन समिति की सदस्या उमा सिसौदिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की हठधर्मिता के कारण सफाईकर्मियों की हड़ताल लम्बी खिंचती जा रही है जिसके कारण स्वच्छ व सुंदर दून कूड़ेदान में तब्दील हो गया है और महामारी फैलने की संभावना बढ़ रही हैं। इसी के मद्देनजर दून अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुये आम आदमी पार्टी द्वारा दून अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सफाईकर्मियों की जायज माँगों पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 164 सफाई कर्मचारियों को निकाले जाने का पुरजोर विरोध करती है। सरकार सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के बजाय उनका दमन कर रही है। एक ओर ...