पुलिस ने तेलंगाना से आई महिला यात्री की .....

चमोली-गोपेश्वर थाने में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों ने दिखाई मानवता,तेलंगाना से उत्तराखण्ड घूमने आयी महिला यात्री की सहायता हेतु एकत्रित की धनराशि,व होटल में रहने,खाने व घर वापस जाने हेतु की पूरी व्यवस्था की,कुमारी सर्वन्ति कर्रा पुत्री मल्लरेडी, निवासी-गनरपाली रोड नैयर रेलवे स्टेशन निकोंडा वरंगल तेलंगाना से ऋषिकेश घूमने निकली थी लेकिन जानकारी के अभाव में गलत गाड़ी में बैठ कर गोपेश्वर पहुंच गई थी। पर्स खो जाने के कारण उनके पास होटल में
रहने, खाने व वापस जाने के लिए रुपये नही थे। गोपेश्वर पहुंच कर वह सहायता हेतु थाना गोपेश्वर आयी जहाँ अपनी समस्या बतायी। जिस पर महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने अपने मोबाइल फ़ोन से उसके पिता से उसकी बात करायी। जिनके द्वारा दिल्ली तक पहुचने की व्यवस्था करने की विनती की गई । जिस पर  उप निरीक्षक व महिला आरक्षी देवी, इंदिरा, रचना तथा  मीना राणा द्वारा रुपये एकत्रित कर उक्त महिला को खाना खिलाक,होटल में रहने की व्यवस्था की गई तथा गोपेश्वर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी में बैठाकर उसका किराया देकर उसको रास्ते में खाना खाने, व अन्य खर्चों हेतु रुपये दिये गये। उक्त महिला व उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की दिल से प्रसंशा की व पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट द्वारा थाना गोपेश्वर में नियुक्त  महिला पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा तेलंगाना से आई महिला यात्री कुमारी सर्वन्ति कर्रा को दी गयी समस्त सहायता की प्रतिपूर्ति के अलावा 2500 रुपये का नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया