ट्रक खाई में गिर एक की मौत

पौड़ी-सतपुली से 09 किमी दूर पाटीसेन रोड पर मेटाकुण्ड के पास एक आयसर ट्रक के रोड से 200 मीटर नीचे खाई में  गिर गया जिसकी सूचना  स्थानीय लोगों ने  एस डी आर एफ को दी
सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही टीम त्वरित रेस्क्यू करने के लिए रवाना हुई, ट्रक में कुल 04 लोग सवार थे जोकि जोशीमठ से नजीबाबाद जा रहे थे। घटनास्थल से एस डी आर एफ  टीम द्वारा 03 घायलों को निकाला लिया गया एवं एक व्यक्ति का शव झाड़ियों के बीच से  निकाल कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया गया।घायलों एवं मृतक का विवरण निम्नवत है
-अकरम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 45, निवासी- नजीबाबाद-कासिम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 50, निवासी- नजीबाबाद- लाखन पुत्र टोडीराम निवासी बरेली-मृतक- सोनू पुत्र  खान साहब निवासी नजीबाबाद। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार