ट्रक बिजली के खंबा से टकराया

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुफ़ियारा के नीचे ट्रक संख्या UA 07 B O257  ट्रक बिजली के खंबा से टकराने के बाद सड़क  पर पलट गया है , हादसे के समय ट्रक मैं चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।उधर पुलिस ने सड़क को यातायात  के लिए सुचारू कर दिया। चालक कमल पुत्र लाल सिंह निवासी इंद्रावती पुल के पास जोशियाड़ा स्थाई पता सिलयान थाना लोआम नेपाल उम्र 29 वर्ष और जिसके
दाहिने पांव एवं बाएं हाथ पर चोट है । परिचालक संतोष पुत्र जगदीश हाल निवास जोशियाड़ा स्थाई पता जिला कोहलपुर थाना कोहलपुर जिला बार्क नेपाल उम्र 29 वर्ष जिसके माथे पर खरोंच दाहिने घुटने पर हल्की चोट है होंट पर खरोंच के निशान है एवं दाहिने बाजू पर कट है । गंभीर सिंह गैरोला पुत्र कमल सिंह गैरोला निवासी भैरव चौक स्थाई पता ग्राम भैरग्री पट्टी रैतवा तहसील प्रताप नगर थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल उम्र  50 वर्ष जिसके सर पर हल्की खरोंच है । प्रेम पुत्र लाल बहादुर निवासी पिपली पट्टी धनारी जनपद उत्तरकाशी स्थाई पता कालीपुर नेपाल उम्र 24 वर्ष जिसके सिर पर हल्की चोट है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार