अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
देहरादून -विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौहत्या के विरोध मे बसन्त विहार थाना में प्रदर्शन किया संगठन ने बताया विगत काफी समय से मेहूवाला आर्केडिया ग्रांट टी स्टेट में लगातार हो रहे गोवंश कटान पर पुलिस प्रशासन गंभीर नही है विगत दिनों से लगातार वहा गाय कटान दर्जनों मामले हो चुके हैं जिसमें ताजा घटना अभी दो दिन पूर्व बुधवार की ही है जिसमे तीन माह के गौवंश की आरकेडिया ग्रांट टी स्टेट मे किसी धारधार हथियार से हुई निर्मम हत्या के बाद बजरंग दल ने यह चेतावनी दी की ऐसे जघन्य अपराध पुलिस प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही से बड़े विघटन को दून मे जन्म दे सकती है और शहर का माहौल भी खराब कर सकती है प्रशासन के द्वारा अज्ञात गौ तस्करों व गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर समाज में गौ हत्या करने वालों को सबक मिले ऐसी कार्यवाही प्रशासन को करनी होगी अन्यथा विहिप बजरंग दल ऐसे
संवेदनशील मामले जो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले है उसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगा और संगठन के हजारों कार्यकर्ता गौहत्या के खिलाफ सडको पर उतरने को बाध्य होंगे चाहे इसका कोई भी अंजाम हो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिये बसन्त विहार थाने मे अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया और पुलिस प्रशासन से उक्त अज्ञात गौ हत्या करने वालो को चिह्नित कार्यवाही हेतु प्रदर्शन कर नारेबाजी की
मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से लोगों में विभाग संयोजक विकास वर्मा संयोजक गौरव कुमार विहिप कोषाध्यक्क्ष श्याम शर्मा , संह संयोजक उमेश चानना, अभिषेक कीर, विकास सुन्दरियाल , प्रखंड संयोजक विक्की मान हरीश कोहली, चंदन सिंह नेगी रंजीत चौहान , आशीष , विकास कुमार , इंन्द्रेश कुमार , अजय अरोड़ा , आकाश वर्मा , जोंन्टी चौहान , अमित कक्कड, सुधांशु वार्णेज्य , आर्यन कुकरेती ,आलोक कुमार व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे
संवेदनशील मामले जो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले है उसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगा और संगठन के हजारों कार्यकर्ता गौहत्या के खिलाफ सडको पर उतरने को बाध्य होंगे चाहे इसका कोई भी अंजाम हो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिये बसन्त विहार थाने मे अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया और पुलिस प्रशासन से उक्त अज्ञात गौ हत्या करने वालो को चिह्नित कार्यवाही हेतु प्रदर्शन कर नारेबाजी की
मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से लोगों में विभाग संयोजक विकास वर्मा संयोजक गौरव कुमार विहिप कोषाध्यक्क्ष श्याम शर्मा , संह संयोजक उमेश चानना, अभिषेक कीर, विकास सुन्दरियाल , प्रखंड संयोजक विक्की मान हरीश कोहली, चंदन सिंह नेगी रंजीत चौहान , आशीष , विकास कुमार , इंन्द्रेश कुमार , अजय अरोड़ा , आकाश वर्मा , जोंन्टी चौहान , अमित कक्कड, सुधांशु वार्णेज्य , आर्यन कुकरेती ,आलोक कुमार व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे
Comments
Post a Comment