फोन के जरिए फंसाता था लड़कियां को

देहरादून-   थाना सहसपुर पर  एक व्यक्ति ने सूचना अंकित कराई की उसकी पुत्री कु0 पूजा उम्र 14 वर्ष (काल्पनिक नाम) जो गुरुराम राय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढती है। जिसको फरवरी 18 में एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने धीरे धीरे इनकी पुत्री से बात करना शुरू कर दिया और बहला फुसलाने लगा और इस पर दबाब बनाकर 24 मई 18 को मुरादाबाद बुलाया जिस पर इनकी लड़की मुरादाबाद चली गई फिर वह इनकी लड़की को मुरादाबाद  होटल में ले गया और उसके साथ वहां जोर जबरदस्ती से बलात्कार कर अगले दिन 25 मई  को डरा धमकाकर ये कहते हुए की अगर यह सब किसी को बताया तो तुम्हे जान सर मरवा दूंगा।  25 मई  की शाम को जब इनकी बेटी डरी सहमी घर वापस आई तो बहुत पूंछने पर इसने अपनी माँ को सारी बात बताई। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 235/2018 धारा 376/506 भादवि एवम 3/4 पोस्को एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश किया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  एवम क्षेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण थाना थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा पीड़िता से गहन पुछताछ कर अभियुक्त के संबंध में अन्य साक्ष्य एकत्रित किये गए थाना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना की सूचना प्राप्ति के मात्र 20 घण्टे के अंदर अभियुक्त राहुल ठाकुर को 28 मई  की सांय को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से डिज़ाइन को कंपनी लाखड़ी फाजलपुर मार्ग मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
   अभियुक्त से गहनता से पुछताछ पर बताया कि वह उक्त फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर का काम करता है और अपने मोबाइल से अलग अलग नंबर पर कॉल करता रहता है जिस नंबर पर भी फीमेल वॉइस आती है उस पर दुबारा कॉल करता रहता है और उनसे धीरे धीरे बातों बातों में दोस्ती कर लेता है और मोबाइल पर महिलाओं से अश्लील बातें करना बताया । इसी प्रकार पीड़िता के भी नंबर पर काल लग जाने के बाद उससे बाते करना शुरू कर दिया और बताया कि पीड़िता काम उम्र की थी इसलिए वह आसानी से मेरे कहने पर मुरादाबाद आ गई और उसको होटल में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार करने की बात स्वीकार की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार