शहीद दीपक को श्रृद्धांजलि अर्पित करते आप कार्यकर्ता
देहरादून-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गाँधी पार्क पर एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर बीती 10 अप्रैल को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिलें में आतंकियों के साथ 17 घंटे चली मुठभेड में अदम्य साहस और बहादुरी से लड़कर शहीद हुये उत्तराखंड के महान वीर सपूत दीपक नैनवाल को अपनी अश्रुपूरित भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि हमेशा से ही वीरों की जननी रही है। देवभूमि उत्तराखंड के अनगिनत वीर
जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी है और आज भी उत्तराखंड के हजारों वीर जवान भारत माता की आन, बान और शान के लिये सीमा पर सीना ताने खड़े हैं।उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिये उत्तराखंड के वीर अमर सपूत दीपक नैनवाल का सर्वोच्च बलिदान पूरे देश का गौरव है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। आम आदमी पार्टी अमर शहीद दीपक नैनवाल की शहादत को नमन करती है। केन्द सरकार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।श्रृद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, विशाल चौधरीे, अशोक सेमवाल, जीतेन्द्र पन्त, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, दीपक केसला, राजेंद्र सिंह, सुनील घाघट, कमल राना आदि उपस्थित थे।
जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी है और आज भी उत्तराखंड के हजारों वीर जवान भारत माता की आन, बान और शान के लिये सीमा पर सीना ताने खड़े हैं।उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिये उत्तराखंड के वीर अमर सपूत दीपक नैनवाल का सर्वोच्च बलिदान पूरे देश का गौरव है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। आम आदमी पार्टी अमर शहीद दीपक नैनवाल की शहादत को नमन करती है। केन्द सरकार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।श्रृद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, विशाल चौधरीे, अशोक सेमवाल, जीतेन्द्र पन्त, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, दीपक केसला, राजेंद्र सिंह, सुनील घाघट, कमल राना आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment