चुनाव में विवेक अग्रवाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना

देहरादून-जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की चुनावी आम सभा  जैन धर्मशाला मैं हुई , सभा में मंत्री महावीर प्रसाद गुप्ता ने अपनी वर्ष भर की रिपोर्ट जनरल हाउस में रखी जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों को आज  जीएसटी के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी  दी गई। संस्था के आम चुनाव में विवेक अग्रवाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया इसके
अलावा चुनाव में राकेश कुमार अरोड़ा को मंत्री अजय गर्ग को कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल उप प्रधान  आशीष मित्तल उपमंत्री को भी सवृ समिति से चुना गया । बाकी के चुनने वाले सदस्य कार्यकारिणी में  मनीष विरमानी ,चंद्र प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र वाधवा, नवीन अपना गोयल, आयुष जैन, अनिल गोयल, सुरेंद्र गोयल, हरिओम गुप्ता, नवीन कुमार गोयल, सौरभ भटनागर, मोहनलाल विरमानी को भी सर्वसम्मति से चुना गया । सुधीर कुमार जैन एवं तीरथ लाल वाधवा आजीवन संरक्षक एवं पूर्व प्रधान राजकुमार अरोड़ा और पूर्व मंत्री महावीर प्रसाद गुप्ता भी कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे। आज की सभा में 113 सदस्यों ने हिस्सा लिया।प्रधान विवेक अग्रवाल ने सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह एसोसिएशन के हित के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और एसोसिएशन को कार्यकारिणी के सहयोग के साथ और नई ऊंचाई तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार