दो जहरीले सांपों को पकड़ते रवि जोशी

देहरादून -बीती रात आपतकालीन सेवा 108 द्वारा आबादी वाले क्षेत्र में बड़े सांप होने की  सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम सक्रिय हो गयी। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आर्मी कॉलोनी व करणपुर चौकी सर्वे चौक के पास दो अलग-अलग स्थानों पर सापों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया।वन विभाग ने आबादी वाले क्षेत्र से पकडे दो जहरीले सांप पकड़े
दो घंटे की काफी मशक्कत करने के बाद दोनों सांपों को पकड़ लिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी जान की ना परवाह करते हुए एक से एक जहरीले सांपों को इस माह में पकड़ डाले हैं। जैसे यह साधारण सी बात हो। बीते एक माह मे बड़े-बड़े अजगर जैसे 24 सांपो को अब तक पकड़ा गया है।इसके अलावा अब तक वन विभाग की टीम देहरादून से पिछले कुछ महनों में 6 घायल बाज, जिसमें से 3 ठीक होकर उड़ गए और तीन उल्लू और विभाग के संबंधित कई और चीजें पकड़ चुके हैं। रवि जोशी की अपने कार्यो के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे 2016 में विभाग की ओर से अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार