शातिर चैन स्नेचर बाइक सहित गिरफ्तार
देहरादून- चैन स्नैचिंग की घटनाओं से महिलाओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया था उक्त संवेदनशील घटनाओं को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना कैन्ट क्षेत्र में 9 मई व थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र में 19.मई को एक अज्ञात मो0सा0 सवार युवक द्वारा चलती बाइक से एक्टिवा पर सवार महिला व एक्टिवा चलाती महिला की गले में पहनी सोने की चेन छीनकर तेजी से बाइक को स्टण्ट करते हुए भगा गया । उक्त चेन स्नेचिंग की घटनाओं को देहरादून के विभन्न घटनास्थलों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध हुलिया की तलाश की गयी तो यामाहा फ्रेजर बाइक पर एक दुबले पतले व्यक्ति द्वारा घटना करता
हुआ मिली। पुलिस द्वारा उक्त यामाहा बाइक सवार युवक की फोटो तैयार कर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में यामाहा फ्रेजर बाइक की तस्दीक करते हुए मुखविर तन्त्र सक्रिय कर सदिग्ध हूलिये के व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति पंजाब का शातिर चेन स्नेचर होना प्रकाश में आया, जो पंजाब में चेन स्नेचिंग व अन्य मुकदमों में भी वांछित होना प्रकाश में आया । उक्त हूलिये के व्यक्ति के सन्दर्भ में पतारसी सुरागरसी करते हुए 24.मई की सांय बिन्दाल तिराहे पर चैकिंग के दौरान यामाहा फ्रेजर बाइक की चैकिंग की गयी तो एक यामाहा बाइक सवार अपनी बाइक से स्टण्ट करते हुए भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर मौके पर पकड़ लिया नाम पता पूछने पर अपना नाम कनव ठाकुर पुत्र विनय सिंह नि0 गली नं0 -14 थाना कोट हरनाम दास, अमृतसर पंजाब, हाल पता गुरुद्वारा रोड़ पटेलनगर, देहरादून उम्र 28 वर्ष बताया । शक होने पर सीसीटीवी फुटेज व बाइक के हुलिए से मिलान करने पर एक जैसा होना पाया गया । अभि0 की निशादेही पर थाना कैन्ट पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वादिनी की चेन उसके पास से बरामद की गयी । अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है । अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस टीम का नाम-- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट - व0उ0नि0 आशीष गुसाईं,थाना कैन्ट,देहरादून - उ0नि0 मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी पण्डितवाडी, थाना कैन्ट,देहरादून ।- उ0नि0 नवनीत भण्डारी थाना कैन्ट,देहरादून - का0 1607 पोपीन कुमार, थाना कैन्ट,देहरादून - का0 185 मोहित कुमार, थाना कैन्ट,देहरादून - का0 560 सुरेन्द्र कुमार, थाना कैन्ट, देहरादून - का0 189 ए.पी. ममराज सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम, देहरादून
हुआ मिली। पुलिस द्वारा उक्त यामाहा बाइक सवार युवक की फोटो तैयार कर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में यामाहा फ्रेजर बाइक की तस्दीक करते हुए मुखविर तन्त्र सक्रिय कर सदिग्ध हूलिये के व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति पंजाब का शातिर चेन स्नेचर होना प्रकाश में आया, जो पंजाब में चेन स्नेचिंग व अन्य मुकदमों में भी वांछित होना प्रकाश में आया । उक्त हूलिये के व्यक्ति के सन्दर्भ में पतारसी सुरागरसी करते हुए 24.मई की सांय बिन्दाल तिराहे पर चैकिंग के दौरान यामाहा फ्रेजर बाइक की चैकिंग की गयी तो एक यामाहा बाइक सवार अपनी बाइक से स्टण्ट करते हुए भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर मौके पर पकड़ लिया नाम पता पूछने पर अपना नाम कनव ठाकुर पुत्र विनय सिंह नि0 गली नं0 -14 थाना कोट हरनाम दास, अमृतसर पंजाब, हाल पता गुरुद्वारा रोड़ पटेलनगर, देहरादून उम्र 28 वर्ष बताया । शक होने पर सीसीटीवी फुटेज व बाइक के हुलिए से मिलान करने पर एक जैसा होना पाया गया । अभि0 की निशादेही पर थाना कैन्ट पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वादिनी की चेन उसके पास से बरामद की गयी । अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है । अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस टीम का नाम-- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट - व0उ0नि0 आशीष गुसाईं,थाना कैन्ट,देहरादून - उ0नि0 मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी पण्डितवाडी, थाना कैन्ट,देहरादून ।- उ0नि0 नवनीत भण्डारी थाना कैन्ट,देहरादून - का0 1607 पोपीन कुमार, थाना कैन्ट,देहरादून - का0 185 मोहित कुमार, थाना कैन्ट,देहरादून - का0 560 सुरेन्द्र कुमार, थाना कैन्ट, देहरादून - का0 189 ए.पी. ममराज सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम, देहरादून
Comments
Post a Comment