Posts

Showing posts from September, 2022

देखिए वीडियो में केदारनाथ धाम में एक बार फिर टूटा ग्लेशियर

Image
 रुद्रप्रयाग – केदार घाटी में केदारनाथ धाम से ऊपर एक बार फिर आया टूटा ग्लेशियर टूटने के बाद बर्फीली तूफान की तीव्रता तो इतनी नहीं थी। कि कोई नुकसान होता लेकिन सोचने विषय यह है कि करीब 1 महीने के अंतराल में यह तीसरा  बार टूटा ग्लेशियर है।  जो भू वैज्ञानिकों को भी सोचने पर विवश कर देगा कि आखिर इस प्रकार से यकायक   बार-बार  ग्लेशियर क्यों  टूटा रहे हैं।

भद्रकाली के पास बाइक खाई में गिरी एक घायल

Image
 टिहरी -   मुनिकिरेती थाने ने एस डी आर एफ को सूचना दी की कुंजापुरी मंदिर जाते समय एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आरक्षी अजीत सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि रास्ते से नीचे खाई में एक व्यक्ति बाइक समेत गिरा हुआ है। स्थानीय लोगों से पता चला कि व्यक्ति बाइक से काफी तेज गति से आ रहा था व डिवाइडर से टकराकर रास्ते से नीचे गिर गया।रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मुख्यमंत्री ने अंकिता के परिजनों भरोसा दिलाते हुए कहा दोषियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

Image
पौड़ी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर के डोभ श्रीकोट गांव पहुँचे और अंकिता के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। और भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।मामले की जांच को डीआईजी पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई है जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की धनराशि भी प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एस एस पी  यशवंत सिंह चौहान,  आदि भी उपस्थित रहे।

रोगी के सत्यापन -पत्र के बाद होगा आयुष्मान क्लेम का भुगतान

Image
देहरादून – राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण: प्रदेश में संचालित आयुष्मान योजना के 4 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस अवधि में 5 लाख 75 हजार से भी अधिक रोगियों का उपचार किया गया है। कतिपय लाभार्थियों द्वारा समय-समय पर यह शिकायत की गयी है कि चिकित्सालयों द्वारा उपचार को पूर्णतया निःशुल्क रूप से उपलब्ध नहीं कराया गया तथा चिकित्सालय द्वारा उपचार ले रहे लाभार्थी से धनराशि ली गयी, जो आयुष्मान योजना की गाईड लाइन्स तथा चिकित्सालय के साथ किये गये अनुबन्ध के विरूद्ध है। ऐसे अनेक मामलों में प्राधिकरण द्वारा लाभार्थियों से ली गयी धनराशि को चिकित्सालय से वापस भी कराया गया।आयुष्मान योजना के चतुर्थ वर्षगांँठ पर 23 सितम्बर 22 को आयोजित आरोग्य मंथन-4 में योजना के क्रियान्वयन को पारदर्शी बनाने हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा यह घोषित किया गया कि  2 अक्टूबर 22 से रोगी के उपचारोपरांत लाभार्थी से सत्यापन प्रमाण-पत्र लिया जायेगा कि उपचार के हेतु चिकित्सालय द्वारा कोई भी धनराशि नहीं ली गयी है तथा उसका उपचार पूर्णत नि:शुल्क किया गया है।राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने 28 सितम्बर 22 को इस सम्बन्ध में...

रामगढ़ के पास पिकअप क्या हुआ एक्सीडेंट दो घायल

Image
 नैनीताल – पुलिस चौकी खैरना द्वारा अवगत कराया गया कि रामगढ़ के पास पाड़ली में एक पिकअप वाहन (UK01-1307) ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड के किनारे टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।सूचना पर एस आई राजेश जोशी ने रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। यह वाहन हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा था जिसमें 02 लोग सवार थे। सवार दोनों व्यक्तियों में से 01 को स्थानीय व्यक्तियो द्वारा निकाल लिया गया था जबकि दूसरा व्यक्ति गाड़ी में बुरी तरह से फंसा हुआ था। एस डी आर एफ टीम ने स्थिति का जायजा लेते हुए पहले तो गाड़ी फंसे हुए व्यक्ति को सांत्वना दी, जिसके उपरांत एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से पूर्ण सुरक्षा के साथ गाड़ी के विभिन्न हिस्सों को काटकर फंसे हुए व्यक्ति संजीव कुमार पुत्र केसाब राम, उम्र- 39 वर्ष, निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश। और राम पुनीत यादव पुत्र स्व0 श्री सुकन यादव, उम्र- 20 वर्ष, निवासी- दरभंगा, बिहार को बाहर निकाला। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा  घायल व्यक्ति को निकालने के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु ...

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) अनिल चौहान को सीडीएस नियुक्त किया

Image
  देहरादून – देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत की मौत के बाद काफी समय से सीडीएस की पोस्ट के लिए प्रधानमंत्री को सैन्य अधिकारी की आवश्यकता थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर उत्तराखंड के वीर सपूत को जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद दूसरे सीडीएस के रूप में नियुक्ति की गई है उन्होंने उत्तराखंड के वीर सैनिक पर अपना विश्वास जताया और उन्हें नियुक्त किया। जो आज पूरी हुई और देश को दूसरे सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) अनिल चौहान के रूप में मिले जिनकी नियुक्ति पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी गौरान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

मंदाकिनी ग्लेशियर में फंसा एक व्यक्ति

Image
 रुद्रप्रयाग – केदारनाथ पुलिस चौकी ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम से 06 किमी आगे एक व्यक्ति मंदाकिनी ग्लेशियर के पास फंसा हुआ है, जिसे वापिस लाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर HC सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ रेस्क्यू टीम उस व्यक्ति की खोजबीन को घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  रेस्क्यू टीम लगभग 06 किमी पैदल मार्ग व खड़ी चढ़ाई से होते हुए। उस व्यक्ति तक पहुँची, जिसकी स्थिति अत्यधिक खराब थी। उस व्यक्ति से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि उसका नाम पंकज कुमार, उम्र- 27 वर्ष व निवासी- दरभंगा, बिहार बताया गया। बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि वह कुछ दिन पूर्व ध्यान करने के लिए यहां आया था। तथा बिना कुछ खाये पिये यही पर बैठा था। परन्तु जब उसका स्वास्थ्य खराब होने लगा तो वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया।एस डी आर एफ टीम ने उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद खाना व पीने के लिए पानी दिया गया। तत्पश्चात डंडी-कंडी के माध्यम से श्री केदारनाथ लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंकिता के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

पिथौरागढ़ में भूस्खलन, एस डी आर एफ ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला

Image
पिथौरागढ़- डी डी एम ओ ने एस डी आर एफ  टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है।  जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने को रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया जहाँ मुख्य पर मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था। एस डी आर एफ टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया। 

दो शातिर चंदन तस्कर चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –  सुबोध जयसवाल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी नागा घेर रानीपोखरी के घर की मेड से चंदन के पेड़ किसी अज्ञात चोरों ने चोरी करने के संबंध में लिखित तहरीर दी। दाखिल की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध 379 आईपीसी व 4/10 उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। रानीपोखरी थाने पर एक टीम गठित की गई  गठित टीम ने  26 सितंबर 22 को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन फड़ फेरी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति करते समय रानीपोखरी ऋषिकेश रोड पर U.K.14 होटल के पास से दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में एक काले रंग के लेदर के बैग को पकड़े हुए आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग इत्र बेचने का काम करते हैं। प्रथम दृष्टा व्यक्ति बाहर से इत्र बेचने वाले प्रतीत हो रहे थे। परंतु जब प्रेमचंद पुत्र राधेश्याम निवासी भैया पुरवा पोस्ट पेंदा बाद कन्नौज थाना कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष। दिलीप पुत्र रामभरोसे निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष से गहनता से पूछताछ व चेकिंग की गई तो इनके बैग में ...

कर्नाटक का गीत “भारता नम बदू” सभी विद्यालय के बच्चे को 2 अक्टूबर को गाना है आदेश हुआ जारी

Image
  देहरादून –एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगीत के बाद  इस गीत को सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अनिवार्य रूप से वाचन किया जाना का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।  और कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात। 6 अक्टूबर तक इसका पारू प्रारूप जिला परियोजना अधिकारी जमा कराना है। विद्यालयों के बच्चों को कर्नाटक राज्य का गीत जो कन्नड़ भाषा में है। जो जिसके बोल कुछ इस प्रकार से है भारता नम बदू अब इसे उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूल का बच्चों को सिखाना और उनसे गवाना है।जो बच्चे ठीक से हिंदी या गढ़वाली में बोल नहीं सकते उन्हें कन्नड़ भाषा में यह गीत गाने का शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आदेश है?यह सूत्रों इसकी सत्यता का अभी पता नहीं चल पाया है।

अगर आपको है कोई शिकायत स्वास्थ्य संबंधी तो डायल करें 104 पर

Image
देहरादून – सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 104 एकीकृत हेल्पलाइन सेवा संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सुझाव, शिकायत व चिकित्सकीय परामर्श हासिल कर सकता है। विभाग द्वारा संचालित यह सेवा धीरे-धीरे लोगों के मध्य प्रचलित हो रही है। वर्तमान में 104 टोल फ्री नंबर पर प्रतिदिन 5000 फोन कॉल दर्ज की जा रही है।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिये सरकार ने 104 एकीकृत हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर शुरू किया है। 24 घंटे संचालित होने वाली इस सेवा से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति 104 नंबर डॉयल कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, शिकायत व सुझाव साझा कर सकता है। इस नंबर पर कॉल करने पर कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि 104 हेल्पलाइन पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श को विशेषज्ञ...

सहसपुर में नदी पर बने टापू पर फंसे पांच लोग

Image
 देहरादून –आपदा कंट्रोल रूम देहरादून ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सहसपुर की एक बरसाती नदी में अतिवृष्टि से जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है जिस कारण नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए है। जो वहां से निकलने में असमर्थ है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व से ही अलर्ट एस डी आर एफ टीमें सहस्त्रधारा व डाकपत्थर से त्वरित रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व नदी के बढ़े जलस्तर में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए टापू पर फंसे 05 लोगों को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित किनारे लाया गया।  

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हाईवे पर लोगों ने लगाया जाम

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में ऋषिकेश श्रीनगर बदरीनाथ हाईवे को लोगों ने किया जाम।  

घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले – विधानसभा अध्यक्ष

Image
देहरादून – अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या पर विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हृदय विदारक है, उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है।         विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने उत्तराखंड की एक बेटी को खोया है जिसके लिए सभी दुखी है, उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं वह स्वयं बेटी के परिवारजनों के साथ हैं एवं दोषियों को सजा देकर न्याय जरूर मिलेगा उन्होंने कहा कि इस घटना पर फास्टट्रैकिंग कार्यवाही होगी। उत्तराखंड का समाज इस प्रकार की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।       विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब हमें इस और सोचने की आवश्यकता है कि राजस्व पुलिस प्रदेश में कितनी कारगर है, क्या राजस्व की जगह पुलिस को पुलिसिंग के अधिकार दिए जाने चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड में भू कानून को भी सख्त बनाए जाने की बात कही है साथ ही इस प्रक...

एस डी आर एफ ने चीला पावर हॉउस से किया गया अंकिता भंडारी का शव बरामद

Image
 ऋषिकेश– पिछले सात दिनों से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी। संदर्भ में परिजनों ने 21सितम्बर 22 को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार  22 सितम्बर 22 को मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया।  संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत  मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एस डी आर एफ  द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही एस डी आर एफ डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर...

भारत के संविधान की अनुच्छेद-14 एवं अनुच्छेद-16 का उल्लंघन हुआ –विधानसभा अध्यक्ष

Image
 देहरादून – विधानसभा भर्ती प्रकरण की जांच रिपोर्ट पर प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप जानते हैं कि मैंने आपके माध्यम से अपनी मंशा प्रदेश के सामने रखी थी और कहा था कि युवाओं को निराश नहीं होना है और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं प्रदेश के युवाओं के आशाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करूगीं। मैंने यह भी कहा था कि मैं अनियमितताओं को लेकर कठोर निर्णय लेने में संकोच नहीं करूगीं । आज 23 सितम्बर है और ठीक बीस दिन पहले 03 सितम्बर को यहीं पर हम-आपने बातचीत की थी। तब मैने यह वादा भी किया था कि जल्दी ही आपसे फिर मुलाकात होगी।मैं आप सबको सूचित करना चाहती हूँ कि मुझे कल देर रात विशेषज्ञ समिति से जॉच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। समिति ने सराहनीय कार्य किया है और निर्धारित अवधि के पूर्व ही रिपोर्ट सौप दी है। पूरी रिपोर्ट 214 पेज की है। लेकिन इसमे सलंग्नक भी शामिल हैं, जबकि केवल रिपोर्ट का अंश 29 पेज का है। समिति ने विधान सभा सचिवालय के रिकार्ड का परीक्षण करने पर यह पाया है कि वर्ष 2016 तक, वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में जो तदर्थ नियुक्तियां की गयी उनमें अनियमितताए थीं तथा इन भ...

सरकार मंत्रियों को क्यों बचा रही है – गणेश गोदियाल

 देहरादून – विधानसभा भर्ती पर पूर्व  कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर हम लोग सवाल उठा रहे थे उसमें सरकार मंत्रियों को क्यों बचा रही है। 

केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ग्लेशियर में आया एवलांच

Image
 रुद्रप्रयाग –केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ग्लेशियर में आया एवलांच।किसी के हताहत होने की खबर नहीं। कल शाम लगभग 6:30 बजे के करीब  केदारनाथ  से लगभग 6 किलोमीटर दो चोराबाड़ी ग्लेशियर अचानक दरक गया। एवलांच के आने से केदारघाटी में अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है और ना ही नदी के जल स्तर पर इसका असर हुआ है प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए हैं।

मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है – विधानसभा अध्यक्ष

Image
देहरादून –  प्रदेश में विवादों से घिरे रहे विधानसभा में कर्मचारियों की भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को 2014 पेज की रिपोर्ट सौंपी व 29 पेजों की दी गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी। गुरुवार देर रात देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए  जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया,एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की जांच रिपोर्ट में समिति ने कुल 228 भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है।  तदर्थ भर्तियां को के लिए शासन को भेजा जा रहा है शासन से आने के बाद सभी भर्तियों को रद्द किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा की

Image
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से इस बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, विशेष कार्याधिकारी पर्यटन विभाग  भाष्कर खुल्बे, सचिव पर्यटन  सचिन कुर्वे वर्चुअल माध्यम से  सचिव संस्कृति भारत सरकार  गोविन्द मोहन, संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री रोहित यादव, उप सचिव भारत सरका मंगेश घिल्डियाल भी उपस्थित थे।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी। श्री केदारनाथ निकटवर्ती स्थानों को भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आस-पास के एरिया के डेवलपमेंट की दिशा में प्रयास करने होंगे। रामबाड़ा और केदारनाथ के बीच श्रद्धालुओं को ठहरने एवं कौन सी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं,...

टिहरी झील में डूबें युवक का शव हुआ बरामद दूसरे की तलाश जारी

Image
टिहरी गढ़वाल –  पुलिस ने एस डी आर एफ को सूचित किया की टिहरी झील कोटि कॉलोनी के पास 02 किशोर लापता हो गए है, जिनकी टिहरी झील में डूबने की संभावना है। इस सूचना पर एन के राकेश रावत के नेतृत्व में  एस डी आर एफ की फ्लड टीम द्वारा बोट के माध्यम से लगातार झील में सर्चिंग की जा रही थी। आज बुधवार  को  झील में सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर आरक्षी कवेंद्र चौहान द्वारा 30 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए एक किशोर आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह, उम्र- 15 वर्ष, निवासी - मकान नम्बर 35/5 ई ब्लॉक, नई टिहरी, कोतवाली नई टिहरी का शव ढूंढ निकालकर बाहर निकाला गया जबकि दूसरे की सर्चिंग की जा रही है। 

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के यात्री मार्ग में फंसे यात्री

Image
 पिथौरागढ़ –  एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि आदि कैलाश यात्रा को गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर फंसे हुए है जिन्हें वापिस लाये जाने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ  टीम SI देवेन्द्र कुमार  तत्काल उन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी।   यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे जोकि घबराये हुए भी थे। एस डी आर एफ  टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 03 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुँची जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे। एस डी आर एफ  टीम द्वारा जिला पुलिस व एन डी आर एफ  की टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए  उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया। अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में ससमय मिली सहायता के लिए, समस्त यात्रियों द्वारा एस डी आर एफ  का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

किसाऊ बांध से 6 राज्यों की होगी बिजली और पानी की सप्लाई

Image
 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार को दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय ( श्रम शक्ति भवन) में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इस हाईलेवल बैठक में किसाऊ बांध पर चर्चा होगी। बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औऱ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। यह बांध उत्तराखंड और हिमाचल बार्डर पर टौंस नदी पर दोनों प्रदेशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा। इस बांध के बनने से उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा दिल्ली,  हरियाणा, यूपी और राजस्थान को जलापूर्ति की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी प्रदेश में लंबित 10 अन्य जलविद्युत परियोजनाओं को भी शुरू करने का मुद्दा उठा सकते हैं। 660 मेगावाट की किसाऊ परियोजना एक राष्ट्रीय परियोजना है। ये 90 फीसदी केंद्र सरकार की सहायता से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त उपक्रम की तरह बनाई जानी है। करीब 12 हज़ार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के डाउन स्ट्रीम की परियोजनाओं में भी विद्युत उत्पादन बढ़ने की संभावना है। बांध से 1379 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन भी होगा। इस परियोजना को ...

रोड़ सेफ्टी टी-20 मैच के दौरान रहेंगा यातायात डायवर्ट

Image
देहरादून – रोड़ सेफ्टी टी-20 मैच देखने के लिए दर्शक विभिन्न मार्गो से मैच देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे उनके आने-जाने वाले वाहनों के लिए रुट व्यवस्था/डायवर्ट व्यवस्था मैच शुरु होने से 03 घंटे पूर्व से निम्न प्रकार रहेगी।क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए प्रथम मार्ग सहस्त्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 क्रिकेट स्टेडियम पार्किग। क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए द्वितीय मार्ग पुलिया नं0 06 से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 पार्किंग स्थल। क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तृतीय मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कर्षाली चौक से काले गांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल। थानों रोड़ से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जायेगी, शेष सभी वाहन थानों चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जायेगे। मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र स्टेडियम आने वाले वाहनो को आने दिया जायेगा, शेष वाहनो को काले ग...

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर चवालीस लाख रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –  सोनू पुत्र हनुमंत सिंह निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल ने 05 जून 22 में कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ऋषिकेश में संपर्क कर मेरे तथा मेरे दोस्त मोहित से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 14 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 256/22 धारा 420 बनाम संदीप कुमार अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।15अगस्त 22 को त्रिलोकी दास ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार एवं रविंद्र तथा उनके अन्य दो दोस्तों के द्वारा ऋषिकेश में संपर्क कर हमारे बच्चों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6 बच्चों से कुल 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर लेने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या: 440/22 धारा: 420/467/468/471/120 बी आईपीसी बनाम संदीप आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की उक्त घटनाओं की गंभीरता पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने अभियोगों...

शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण फिर किया शादी से इनकार

Image
 देहरादून –एक  युवती ने थाना नेहरू कॉलोनी में 13 अप्रैल 22 में शिकायत पंजीकृत कराई थी कि अभियुक्त विपिन निवासी अजबपुरकलां ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया और  बाद में शादी से इनकार कर दिया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से ही विपिन फरार चल रहा था,  जिसके द्वारा उच्च न्यायालय में भी गिरफ्तारी का स्टे के लिए शरण ली गई किन्तु न्यायालय ने राहत प्रदान नही की गई। अभियुक्त के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता व धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई, तत्पश्चात भी अभियुक्त के न मिलने के कारण विपिन को मफरूर घोषित कर उसके विरुद्ध आरोप पत्र 27अगस्त 22    न्यायालय में प्रेषित किया गया।  तत्पश्चात 29अगस्त22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त के जनपद टिहरी गढ़वाल के मूल पते पर भी कई बार टीम भेजकर दबिश दी गई किंतु अभियुक्त अपने घर में न रहकर अपनी रिश्तेदारी में अलग-अलग...

आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के कारण दुनिया भर के तटीय क्षेत्र जबरदस्त दबाव में - डॉ रेणु सिंह

Image
देहरादून – वन पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन प्रभाग, एफआरआई के द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के लिए 'तटीय पारिस्थितिकी प्रणालियों के संरक्षण और प्रबंधन' पर एक सप्ताह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य तटीय जैव विविधता और इसके प्रबंधन से संबंधित मुद्दों की समझ विकसित करना है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, केरल, तमिलनाडु, पांडिचेरी और नई दिल्ली के 12 अधिकारी भाग ले रहे हैं। निदेशक, एफआरआई, डॉ रेणु सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में तटीय पारिस्थितिकी तंत्र और इसके प्रबंधन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. सिंह ने उल्लेख किया कि कई आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के कारण दुनिया भर के तटीय क्षेत्र जबरदस्त दबाव में हैं। ये दबाव तटीय पारिस्थितिकी तंत्र की पारिस्थितिक स्थिरता के लिए खतरा हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम की घटनाओं की आवृत्ति में वृद्धि, समुद्र के स्तर में वृद्धि, समुद्र की सतह के तापमान में वृद्धि और समुद्र के अम्लीकरण जैसी घटनाएं तटीय और समु...

बलात्कार का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Image
 देहरादून –वादिनी निवासी रायपुर क्षेत्र देहरादून द्वारा थाने में आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र नामजद अभियुक्त शिवम गुजर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चकनबाला थाना गजरौला जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर  बलात्कार करने के संबंध में दिया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 391/22 धारा 376 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया  अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत  नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने 17 सितंबर 22 की  रात को अभियुक्त शिवम गुजर उम्र 27 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चकनबाला थाना गजरौला जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। 

मुख्यमंत्री ने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

Image
 उधम सिंह नगर –  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को  पंतनगर, उधम सिंह नगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मनाया।इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिला आधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, डायरेक्टर जीबी पंत यूनिवर्सिटी आशीष भटगाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून – डायल 112 ने थाने को सूचना दी की बल्लीवाला पेट्रोल पंप के पास सफेद रंग की गाड़ी में दो लड़कों ने फायर किया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर बाबर खान पुत्र इरफान खान निवासी व्यू मार्केट भगवानपुर हरिद्वार हाल पता कांवली गांव ने बताया कि उनकी गुलाब रेस्टोरेंट के बगल में हेयर सैलून की दुकान है। जिसमें दो लड़के रेंज रोवर कार संख्या HR 26BX 1364 से दुकान के आगे आए और अपनी गाड़ी दुकान के आगे लगाकर दुकान पर आ गए, मैंने उनसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगे, दोनों ने नशा भी किया हुआ था। और फिर मुझे मारने की नियत से फायर कर चले गए। वादी की तहरीर पर तत्काल थाने पर अंतर्गत धारा 307/ 504/ 506 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त  की तलाश में रवाना हुए तथा वाहन की तलाश को सीसीआर के माध्यम से शहर / देहात के थानों को सूचना दी गई। वाहन की तलाश में पुलिस ने सभी मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान वैभव चौक पर चेकिंग के दौरान...

गुजरात के यात्रियों की बस में लगी आग सभी सुरक्षित

Image
 विकासनगर – कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कटा पत्थर में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस पर अचानक से आग लग गई। इस सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर  पुलिस टीम व फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया गया बस पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई,यातायात सुचारू किया गया।बस में कुल 28 लोग(21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक )सवार थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल वापस रवाना किया गया।

राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में सचिन और लारा के बीच होगी टक्कर

Image
देहरादून – राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में आगामी 21 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैचों में भारत सहित विभिन्न देशों के लेजेंड खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है,  मैचों के दौरान काफी संख्या में लोगों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान एस एस पी ने आयोजकों से मैचों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समय से अपनी सारी तैयारियां पूर्ण करने निर्देशित किया गया।  इस दौरान एस एस पी ने पुलिस अधीक्षक नगर को क्रिकेट मैचों के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने तथा क्षेत्राधिकारी यातायात को मैच के दौरान खिलाड़ियों व मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एवं उनके आने व जा...

युवती से शादी करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Image
 ऋषिकेश –   कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने 8 अगस्त 22 को एक लिखित तहरीर दी की सोनू जायसवाल पुत्र  विजय जायसवाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया तथा मारपीट करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 378/22 धारा 504 506 376 आईपीसी बनाम सोनू जायसवाल अभियोग पंजीकृत कर  जांच प्रारंभ की गई   घटना के पश्चात से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लगातार संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त की तलाश में मामूर गठित टीम को अभियुक्त उपरोक्त के ऋषिकेश क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात दिनांक 16 सितंबर 22 को अभियुक्त उपरोक्त को छोटी सब्जी मंडी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।

अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए जवानों के परिजनों ने की राज्यपाल से मुलाकात

Image
 देहरादून –अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा में तैनात उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के दो जवान विगत 28 मई, 2022 से लापता हैं जिनका अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी खोज-बीन और सही जानकारी का पता लगाने के लिए लापता जवानों के परिजन शुक्रवार को विधायक रुद्रप्रयाग शैलारानी रावत के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मिले। परिजनों ने अवगत कराया कि विगत 28 मई से दोनों जवानों, हरेन्द्र सिंह और प्रकाश सिंह के लापता होने की सूचना बटालियन द्वारा दी गयी थी और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों जवान 7वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।राज्यपाल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और इस सम्बन्ध में हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापता जवानों का पता लगाने के लिए सेना के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनसे वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल ने अन्य सहायता के लिए भी परिजनों को आश्वस्त किया।                               ...

होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को........करेंगे सम्मानित

Image
 देहरादून – दून में तैनात होमगार्ड  जोगेन्द्र कुमार, ई-नगर कम्पनी, देहरादून जो वर्तमान में यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उनके यातायात नियंत्रण में बेहतर टर्न आउट के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भली-भांति रूप से पूर्ण करने हेतु उनकी सेवाओं के उत्कृष्ठ योगदान के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क(CG HG DISC)एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा।  कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की योजना कमाण्डेन्ट जनरल एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा  केवल खुराना के मार्गदर्शन में  14 सितंबर 22 से प्रारम्भ की गयी है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के बेहतर टर्नआउट, ड्यूटी के प्रति निष्ठा, बाढ़ आपदा राह...

UKSSSC की 23 परीक्षाएं कराएगा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को हुआ शासनादेश जारी

Image
देहरादून –  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि में शामिल रही 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जायेगी। इस सम्बन्ध आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी  हुआ  कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह 'ग' की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग को दे दी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग की परीधि में बदलाव करते हुए 23  परीक्षाओं का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया गया है। इन परीक्षाओं में राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित...

एटीएम में ठगी करने वाला फरार हरियाणा से गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –   रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ने 3 सितंबर 21 को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी की  25 अगस्त 21 को किसी अज्ञात ने उनके एटीएम से नकदी निकाल ली हैं। फ्रॉड होने पर  शिकायत करता कि शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 378/21,  धारा-420 आईपीसी पंजीकृत कर  जांच प्रारंभ की गई थी।  जांच के दौराना एटीएम फ्रॉड में 4 अगस्त 21 को दो अभियुक्तों संदीप पुत्र वेद पाल निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ में घटना एक अन्य अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मलहमा थाना महम रोहतक हरियाणा का संलिप्त होना भी प्रकाश में आया था। जिसके पश्चात सुरेंद्र को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त सुरेंद्र विगत 1 वर्ष से बादस्तूर फरार चल रहा था।मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि फरार अभियुक्त सुरेंद्र आजकल अपने गांव बलहमा रोहतक आया हुआ है जिसके पश्चात गठित टीम ने 14 सितंबर...

मुख्यमंत्री ने रक्तवन ग्लेशियर अभियान दल का फ्लैग ऑफ किया

Image
 उत्तरकाशी –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम से रक्तवन ग्लेशियर एवं अन्य तीन पर्वत चोटियों पर आरोहण को जा रहे पतंजलि आयुर्वेद, निम एवं आई.एम.एफ. के संयुक्त अभियान दल का फ्लैग ऑफ किया।  इस अवसर पर उन्होंने गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की एवं मां गंगा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने करीब 1 किलोमीटर रक्तवन ग्लेशियर जा रहे दल के साथ ट्रैकिंग भी की। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में मां गंगा की निर्मलता,अविरलता और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई।    मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पतंजलि आयुर्वेद, निम एवं आई.एम.एफ. का संयुक्त ट्रैकिंग अभियान  उत्तराखंड राज्य एवं भारतवर्ष के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इस ट्रैक के माध्यम से आयुर्वेद, जड़ी बूटी एवं वनस्पतियां औषधियों के नए रुप सामने आएंगे। यह अभियान आयुर्वेद, जड़ी बूटी में क्षेत्र में भी सहायता करेगा। उन्होंने कहा भारत ने संपूर्ण विश्व को योग एवं आयुर्वेद कि उपयोगिता को बताया है।      योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व ...

पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर पशुपालन मंत्री ने दिये निर्देश

Image
 देहरादून – प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित कक्ष में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ पशुओं में फैल रहे लंपी रोग के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मंत्री ने उत्तराखण्ड में फैल रहे लंपी रोग पर पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे पशुओं के वैक्सीनेशन के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे उपायों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि लंपी रोग मुख्यतः दो जिलों हरिद्वार तथा देहरादून में सबसे ज्यादा प्रभावी है जिसकी रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर तीव्र गति से टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मंत्री ने वैक्सीन वितरण के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए पर्वतीय जिलों में भी वैक्सीन को जल्द से जल्द पहुंचाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लंपी रोग के संबंध में शासन स्तर पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिनके माध्यम से लंपी रोग की मोनिटरिंग, रोकथाम तथा टीकाकरण आदि के बारे में समय-समय पर समीक्षा की जायेगी।   मंत्री ने वैटनरी फार्मासिस्ट संघ से मुला...

उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Image
देहरादून – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही जो मदरसे वक्फ बोर्ड और समाज कल्याण विभाग में रजिस्टर नहीं होंगे उनके अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तो वही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने कहाकि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 मदरसे हैं जबकि मदरसा बोर्ड के अधीन 4191 इन सभी को सरकारी सहायता मिलती है। इसीलिए वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने मदरसों की जांच कराने की बात कही थी। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मदरसों को लेकर समय समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है।ऐसे में जांच होना आवश्यक है ताकि सच सामने आ सके। आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ साथ अवैध मदरसों को धवस्त किया जा रहा हैं।

मालदेवता में नदी के बीच फंसे युवकों को एस डी आर एफ ने बची जान

Image
 देहरादून – कल सोमवार रात्रिकालीन सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ को सूचित किया की केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में पांच युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है। घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम त्वरित कार्यवाही को मोके पर पहुँची। घटनास्थल पर 05 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था। रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया।  एस डी आर एफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया। युवकों में गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून। कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी- मंदाकिनी विहार, रायपुर। प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून। सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष...

पीड़िता का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइड में डालने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल

Image
    देहरादून – सेलाकुई थाने में कल रविवार को पीड़िता ने तहरीर दी कि संतो विश्वास नाम के लडके ने पीड़िता की नहाते समय न्यूड वीडियो बना कर वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की धमकी देकर वादिनी पर दबाव बनाकर जोर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने व शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाकर वादिनी को ब्लैकमेल कर  वीडियो को डिलीट करने के लिये पीडिता से 70,000/- रुपये लेने और अभियुक्त की जरूरतो को पूर्ण न करने पर वादनी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने  पर थाना सेलाकुई पर  अभियुक्त संतो विश्वास के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया,गठित टीम ने आज सोमवार को अभियोग में वांछित अभियुक्त संतो विश्वास निवासी कालोनी सुभाष पुल्ली बटाला थाना व जिला हावडा पश्चिम बंगाल हाल- डी ब्लॉक गेट नंबर 5 स्वरूप विहार एक्सटेंशन कादिरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली उम्र 26 वर्ष  को राजारोड से गिरफ्तार किया।

कोटद्वार में तीन दिन से लापता तीन किशोर की मिली लाश

Image
कोटद्वार – तीन दिन पहले कोटद्वार थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि दुगड्डा पेट्रोल पंप क्षेत्र में 03 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, जिनके बाद से न तो उनसे कोई संपर्क हो पाया है और न ही उनकी कोई सूचना मिल पाई है। आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास नदी के किनारे देखा गया था। जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर उनकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफटीम की सहायता मांगी गई। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर एस डी आर एफ टीम द्वारा नदी किनारे संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। प्रातः एस डी आर एफ टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी  से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार। दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनो...