दो शातिर चंदन तस्कर चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार
देहरादून – सुबोध जयसवाल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी नागा घेर रानीपोखरी के घर की मेड से चंदन के पेड़ किसी अज्ञात चोरों ने चोरी करने के संबंध में लिखित तहरीर दी। दाखिल की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध 379 आईपीसी व 4/10 उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपोखरी थाने पर एक टीम गठित की गई गठित टीम ने 26 सितंबर 22 को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन फड़ फेरी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति करते समय रानीपोखरी ऋषिकेश रोड पर U.K.14 होटल के पास से दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में एक काले रंग के लेदर के बैग को पकड़े हुए आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग इत्र बेचने का काम करते हैं। प्रथम दृष्टा व्यक्ति बाहर से इत्र बेचने वाले प्रतीत हो रहे थे। परंतु जब प्रेमचंद पुत्र राधेश्याम निवासी भैया पुरवा पोस्ट पेंदा बाद कन्नौज थाना कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष। दिलीप पुत्र रामभरोसे निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष से गहनता से पूछताछ व चेकिंग की गई तो इनके बैग में थाना क्षेत्र से चोरी हुई 7. 560 कि.लो. ग्राम चंदन की लकड़ी व आरी व कुल्हाड़ी बरामद हुई। जिस पर दोनों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में बताया की पूर्व में इत्र एवं सेंट बेचने का कार्य करते थे तथा जगह-जगह गांव में जाकर चंदन के पेड़ को देख लेते थे फिर मौका पाकर उनको रात्रि में काट देते थे और फिर उनके छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर बैग एवं सूटकेस में भरकर वापस कन्नौज ले जाते हैं और पुनः कुछ समय पश्चात जहां जहां हमने पेड़ काटे होते हैं उन्हीं के मालिकों से मिलकर पेड़ों की जड़ों को मालिकों से मिलकर खोदकर ले जाते हैं क्योंकि इन पेड़ों की जड़ भी काफी ऊंची कीमत में बिक जाती है।
Comments
Post a Comment