पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के यात्री मार्ग में फंसे यात्री

 पिथौरागढ़ –  एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि आदि कैलाश यात्रा को गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर फंसे हुए है जिन्हें वापिस लाये जाने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ  टीम SI देवेन्द्र कुमार  तत्काल उन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी। 


 यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे जोकि घबराये हुए भी थे। एस डी आर एफ  टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 03 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुँची जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे। एस डी आर एफ  टीम द्वारा जिला पुलिस व एन डी आर एफ  की टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए  उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया। अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में ससमय मिली सहायता के लिए, समस्त यात्रियों द्वारा एस डी आर एफ  का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार