उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही जो मदरसे वक्फ बोर्ड और समाज कल्याण विभाग में रजिस्टर नहीं होंगे उनके अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
तो वही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने कहाकि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 मदरसे हैं जबकि मदरसा बोर्ड के अधीन 4191 इन सभी को सरकारी सहायता मिलती है। इसीलिए वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने मदरसों की जांच कराने की बात कही थी। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मदरसों को लेकर समय समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है।ऐसे में जांच होना आवश्यक है ताकि सच सामने आ सके। आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ साथ अवैध मदरसों को धवस्त किया जा रहा हैं।
Comments
Post a Comment