अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए जवानों के परिजनों ने की राज्यपाल से मुलाकात
देहरादून –अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा में तैनात उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के दो जवान विगत 28 मई, 2022 से लापता हैं जिनका अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी खोज-बीन और सही जानकारी का पता लगाने के लिए लापता जवानों के परिजन शुक्रवार को विधायक रुद्रप्रयाग शैलारानी रावत के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मिले।
परिजनों ने अवगत कराया कि विगत 28 मई से दोनों जवानों, हरेन्द्र सिंह और प्रकाश सिंह के लापता होने की सूचना बटालियन द्वारा दी गयी थी और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों जवान 7वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।राज्यपाल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और इस सम्बन्ध में हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापता जवानों का पता लगाने के लिए सेना के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनसे वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल ने अन्य सहायता के लिए भी परिजनों को आश्वस्त किया।
........0........
Comments
Post a Comment