केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ग्लेशियर में आया एवलांच
रुद्रप्रयाग –केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ग्लेशियर में आया एवलांच।किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
कल शाम लगभग 6:30 बजे के करीब केदारनाथ से लगभग 6 किलोमीटर दो चोराबाड़ी ग्लेशियर अचानक दरक गया। एवलांच के आने से केदारघाटी में अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है और ना ही नदी के जल स्तर पर इसका असर हुआ है प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए हैं।
Comments
Post a Comment