होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को........करेंगे सम्मानित

 देहरादून – दून में तैनात होमगार्ड  जोगेन्द्र कुमार, ई-नगर कम्पनी, देहरादून जो वर्तमान में यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उनके यातायात नियंत्रण में बेहतर टर्न आउट के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भली-भांति रूप से पूर्ण करने हेतु उनकी सेवाओं के उत्कृष्ठ योगदान के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना


द्वारा होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क(CG HG DISC)एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा। 

कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की योजना कमाण्डेन्ट जनरल एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा  केवल खुराना के मार्गदर्शन में  14 सितंबर 22 से प्रारम्भ की गयी है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के बेहतर टर्नआउट, ड्यूटी के प्रति निष्ठा, बाढ़ आपदा राहत, अपराध की पहचान एवं रोकथाम तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने, विभागीय छवि को बेहतर बनाये रखने, खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धि एवं उनके मनोबल में वृद्धि हेतु ऐसे योग्य सदस्यों का चयन कर प्रतिमाह 03 कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।होमगार्ड जोगेन्द्र कुमार वर्ष 1998 में भर्ती हुये थे, जिन्होने होमगार्ड्स सेवा में रहते हुये विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ यातायात नियंत्रण हेतु भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। होमगार्ड  जोगन्द्र सिंह द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने, विभिन्न प्रकार के मेले एवं स्थानीय निकाय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन, लोक सभा निर्वाचन तथा कुम्भ मेले आदि में अपने कर्तव्यों को निर्वहन किया है, जिसके लिये वह बधाई के पात्र है एवं उनके कर्तव्यों के पालन के लिये विभाग उन्हें शुभकामनाये प्रेषित करता है।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार