एटीएम में ठगी करने वाला फरार हरियाणा से गिरफ्तार
ऋषिकेश – रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ने 3 सितंबर 21 को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी की 25 अगस्त 21 को किसी अज्ञात ने उनके एटीएम से नकदी निकाल ली हैं। फ्रॉड होने पर शिकायत करता कि शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 378/21, धारा-420 आईपीसी पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई थी।
जांच के दौराना एटीएम फ्रॉड में 4 अगस्त 21 को दो अभियुक्तों संदीप पुत्र वेद पाल निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ में घटना एक अन्य अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मलहमा थाना महम रोहतक हरियाणा का संलिप्त होना भी प्रकाश में आया था। जिसके पश्चात सुरेंद्र को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त सुरेंद्र विगत 1 वर्ष से बादस्तूर फरार चल रहा था।मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि फरार अभियुक्त सुरेंद्र आजकल अपने गांव बलहमा रोहतक आया हुआ है जिसके पश्चात गठित टीम ने 14 सितंबर 22 को वांछित अभियुक्त को हरियाणा रोहतक से गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment