शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण फिर किया शादी से इनकार
देहरादून –एक युवती ने थाना नेहरू कॉलोनी में 13 अप्रैल 22 में शिकायत पंजीकृत कराई थी कि अभियुक्त विपिन निवासी अजबपुरकलां ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से ही विपिन फरार चल रहा था, जिसके द्वारा उच्च न्यायालय में भी गिरफ्तारी का स्टे के लिए शरण ली गई किन्तु न्यायालय ने राहत प्रदान नही की गई। अभियुक्त के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता व धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई, तत्पश्चात भी अभियुक्त के न मिलने के कारण विपिन को मफरूर घोषित कर उसके विरुद्ध आरोप पत्र 27अगस्त 22 न्यायालय में प्रेषित किया गया। तत्पश्चात 29अगस्त22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त के जनपद टिहरी गढ़वाल के मूल पते पर भी कई बार टीम भेजकर दबिश दी गई किंतु अभियुक्त अपने घर में न रहकर अपनी रिश्तेदारी में अलग-अलग जगह बदल कर रहता था, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई, साथ ही अभियुक्त द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से अपना फोन बंद कर दिया था तथा किसी से भी फोन पर संपर्क में नहीं था। अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए वह अपने दोस्तों के मोबाइल फोन व सिम का प्रयोग करता था। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर 18 सितंबर 22 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि विपिन ऋषिकेश से बस के माध्यम से कहीं जाने की फिराक में है, जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त विपिन को बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment