चोरी की छः मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

 ऋषिकेश – ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार  मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर  प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी होने के स्थान व आस पास सड़क एवं प्रतिष्ठानों में लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। पूर्व में थाना ऋषिकेश व आस पास के थानों से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गये 12 अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

सीसीटीवी फुटेज व पुराने अपराधियों के सत्यापन से जानकारी मिली कि थाना रायवाला से निक्कू तोमर उर्फ नितीश तोमर नाम का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गया हैं। वर्तमान में वही अपने एक अन्य साथी के साथ  मोटरसाइकिल को चोरी कर रहा है। इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर को सक्रिय किया गया व नितीश उर्फ निक्कू तोमर की तलाश तेज की।कल रविवार की देर रात्रि समय लगभग 22.30 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नितीश उर्फ निक्कू तोमर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर श्यामपुर की तरफ से ऋषिकेश  की ओर आ रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मंशा देवी फाटक पर चेकिंग के दौरान उसको रोककर मोटरसाइकिल के विषय में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह  मोटरसाइकिल मैैंने अपने साथी रोहित के साथ डिग्री कालेज के पास से चोरी की थी।  तथा चोरी की अन्य पांच मोटरसाइकिल हमने कंही पर छिपायी है। नितीश उर्फ निक्कू के बतायेनुसार कुल 06 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गयी। वही पुलिस को रोहित पुत्र सुखराम पाल निवासी लौढा बडौत उ प्र की तलााश हैंं। नीतिश तोमर से  बरामद मो0सा0 का विवरण स्पलेण्डर नं0 UK14G 2062 (मु0अ0सं0 19/2021 से सम्बन्धित,हीरो होण्डा सीडी डीलक्स नं0 UA07R 3866 (मु0अ0सं0 22/2021 से सम्बन्धित, हीरो पेशन प्रो नं0 UK142594 (मु0अ0सं0 21/2021 से सम्बन्धित,मो0सा0 ग्लेमर चेसिस नम्बर MBLJA06EUBGE13908 व इं0नं0 JA 06EFBGE14603,मो0सा0 स्पलेण्डर चेसिस नम्बर MBLHAR 084JHE77689  व इं0नं0 HA10AGJHE61265,मो0सा0 पल्सर चेसिस नम्बर MD2A36FZ4DCC95254 व इं0नं0 JLZCDC89805,पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं दिहाड़ी मजदूरी करता हॅू, रूपयों की तंगी के कारण मैने पहले भी रायवाला क्षेत्र से मो0सा0 चोरी की थी जिस पर मैं जेल भी गया था। वर्तमान में मुझे रूपयों की ज्यादा जरूरत पड़ रही थी जिस कारण मैंने अपने अन्य साथी रोहित के साथ मिलकर मो0सा0 चोरी की योजना बनायी। योजना के अनुसार हम दोनो मुख्यतः हाट बाजार व अन्य स्थानों पर खड़ी ऐसी मो0सा0 को चिन्हित करते थे जिसका लाॅक किसी भी चाबी से आसानी से खुल सके ताकि हम उसे चोरी कर ले जायें। हम दोनो ने मिलकर श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश व हरिद्वार क्षेत्र से लगभग एक दर्जन मो0सा0 चोरी की जिसमें से इन 06 मो0सा0 को हमने खाण्ड गांव के पास जंगल मे छिपा दिया था ताकि मौका पाकर इन्हे अपने क्षेत्र बढौत में बेच देगें। इसके अलावा कुछ मो0सा0 रोहित ने बेच दी हैं जिनके बारे में वही बता सकता है। फरार रोहित की तलाश को पुलिस टीम गठित की गयी हैं। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर अन्य मो0सा0 बरामद की जायेगीं। अभियुक्त नितीश उर्फ निक्कू का आपराधिक इतिहास निक्कू के विरूद्ध उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, एवं दिल्ली में लगभग 10(दस) अभियोग पंजीकृत है। अन्य जगह से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार