चालीस किलो गांजे के साथ एक महिला व पुरुष गिरफ्तार
देहरादून –मादक पदार्थो की रोकथाम को जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को कबाडी बाजार पुल निकट कारगी चौक पर संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चैकिंग में थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे गठित टीम ने चैकिंग के दौराने अभियुक्त रमेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रकाश सहानी निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून को अवैध 22 किलो गांजा व रीना उम्र 35 वर्ष पत्नी विजय सहानी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून को 18 किलो गांजा (कुल बरामदगी 40 किलो गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया,
जिन्होने पूछने पर बताया कि हम यह गांजा बिहार से लेकर आ रहे थे ,जिसे हम देहरादून मे अलग –अलग स्थानो पर बेचते है , जिसका थाना पटेलनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 58/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रमेश व मु0अ0सं0 59/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रीना देवी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment