कन्टेनर और बाईक की टक्कर में एक की मौत एक घायल
देहरादून – डायल 112 ने बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे थाना सेलाकुई को सूचना दी की धूलकोट तिराहा के पास कन्टेनर व एक बाईक का एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर थाना सेलाकुई से पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।
दुर्घटना के स्थान पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में पडे हुये थे। तथा मौके पर कन्टेनर सख्या HR55Y-4835 खडा था, जिसके अन्दर कोई मौजूद नही था तथा पास ही बाईक UK07W-8486 पलसर पडी हुई थी।दोनों घायल व्यक्तियों को 108 की सहायता से विकासनगर असपताल उपचार को भिजवाया गया, जहा पर एक घायल अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू उम्र-19 वर्ष पुत्र रमेश शर्मा निवासी आशाराम इण्टर कालेज विकासनगर, दे0दून को चिकित्सक द्धारा मृत घोषित किया गया दूसरे घायल लड़के सन्नी उर्फ सागर ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी धोबीघाट,विकासनगर को हायर सेन्टर महन्त इन्दरेश अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू के शव को विकासनगर अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है।दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना सेलाकुई मेें खड़े हैं। सम्भवतः कन्टेनर सिहनीवाला की तरफ जा रहा था व बाईक सवार दे0दून की तरफ से आ रहे थे ।
Comments
Post a Comment