किसान संघर्ष समन्वय समिति उतराखंड ने गांधी जयंती पर उपवास

देहरादून –राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर आज  किसान समन्वय समिति के वैनर तले तत्वावधान पर आज विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क के समीप उपवास रखा तथा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ विभिन्न वक्क्ताओं ने गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे के कृत्यों तथा उसके अनुयायियों संघ परिवार की कडे शब्दों में निन्दा की है साथ ही कहा है।


कि सत्ता मे बैठे मोदी सरकार गोडसे की नीतियों को आगे बढाने की साजिश कर रही जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाऐगा ।वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी किसान विरोधी है तथा प्रत्येक जनतांत्रिक आन्दोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है यह सरकार असमाजिक तत्वों तथा संघी लोगों के माध्यम से किसान आन्दोलन पर हमला करवाने में लगी हुई तथा पुलिस का उपयोग आन्दोलनकारियों को डराने धमकाने दमन करने के लिये कर रही हैं।  किसानों व उनके नेताओं को झूठे मूकदमो में फसा ने का कार्य कर रही हैं।इसके बावजूद भी इन्हें किसानों आम जनता द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी सरकार पूरी तरह से देश चन्द्र घरानों की पिछलग्गू बन चुकी हैं। उपवास 11 बजे शुरू हुआ जो शाम 4बजे तक चलेगा।इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल महामंत्री कमरूद्दीन ,सीटू के का अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी,जिला अध्यक्ष किशन गुनियाल ,महामंत्री. लेखराज ,एस एफ आई के अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमांशु चौहान ,कर्मचारी नेता एस एस नेगी ,किसान नेता सुरेंद्र रावत ,माला गुरूग ,अमर बहादुर शाही ,सुधा देवली गय्यूर ,अयाज खान,अय्यूब हसन,राज्य आन्दोलनकारी.जब्बर सिंह पावेल ,अनन्त आकाश ,डाक्टर विजय शंकर शुक्ला , विजय भट्ट ,इन्देश नौटियाल ,महिला समिति के उमा नौटियाल,नुरैशा अंसारी सीमा लिंगवाल ,राजी बिष्ट,रविन्द्र नौडियाल, अर्जुन रावत ,रामराज ,रोशन मौर्य आदि बडी़ संख्या में लोग उपवास में बैठे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार