स्विफ़्ट डिज़ाइर गहरी खाई में गिरी पांच की मौत

 देवप्रयाग – जनवरी महीने के आखिरी दिन  दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी के द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सोड़पानी,  देवप्रयाग में एक स्विफ़्ट डिज़ाइर अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे 5 व्यक्ति सवार है।

सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की एक टीम ढालवाला व एक अतरिक्त  टीम जॉलीग्रांट से तत्काल रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।यह स्विफ़्ट डिज़ाइर  HR26 CF0719 नम्बर में सवार व्यक्ति पौड़ी गढ़वाल से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे, जो अरकनी पोड़ी गढ़वाल से किसी रिश्तेदार की अन्त्येष्टि में सम्मिलित होने के पश्चात वापिस आ रहे थे। मोके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रथम दृष्टया दुर्घटना का वाहन  स्टीरिंग लॉक बताया जा रहा है। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया व रोप रेस्क्यू की सहायता से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में से 02 सवार व्यक्तियों के शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिए गए है व अन्य 03 लोगो के शव बरामद करने हेतु रेस्क्यू किया जा रहा है।  वाहन लगभग 300 मीटर गहरी खाई में पड़ा है,मृतकों के विवरण:- अजीत s/o करतार सिंह निवासी तमसपुर, झझर हरियाणा। संजीव कुमार भंडारी पुत्र डी एस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष, पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव उम्र 62 वर्ष, योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद उम्र 57 वर्ष, धीरज सिंह रावत पुत्र राम विलास रावत, उम्र- 46 वर्ष, निवासी- अरकनी, पौड़ी गढ़वाल।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार