रिवाल्वर व चार कारतूस के साथ गिरफ़्तार

देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार यातायात के नियमों का  उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया यातायात व कानून शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण चैकिंग स्थानों पर बाहर से आगमन करने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी व सघनता से चैकिंग किए जाये। थानाध्यक्ष थाना राजपुर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग टीम नियुक्त की गयी


 गठित टीम के द्वारा  मंगलवार की रात मे ओल्ड मसूरी रोड पर वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की रूटीन चैकिंग किए जाने के फल स्वरुप आई-20 कार संख्या HR20-AG- 7012 को रोककर चेक किया तो उस वाहन के चालक से 01 लाइसेंसी रिवाल्वर NP मय 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ, जब वाहन चालक से  इस रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो लाइसेंस के अनुसार यह रिवाल्वर इस अभियुक्त के नाम ना होकर उसके हरियाणा राज्य के मित्र अभिमन्यु के नाम दर्ज होना पाया गया,बरामदा रिवाल्वर का लाइसेंस किसी अन्य के नाम होने एवं मौके पर अभियुक्त से बरामद होना अवैध पाये जाने पर उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी होने  पर थाना राजपुर पर मु.अ. स. -11/2021 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम बनाम-राममेहर पुत्र खुजान सिंह निवासी-ग्राम तोहाना खेड़ा थाना नरकाना जनपद जींद हरियाणा उम्र 25 वर्ष पर पंजीकृत किया गया।  तथा संभवतः बरामदा अस्लाह अभियुक्त द्वारा किसी संगीन घटना में प्रयोग की जाने की नियत से रखा जाना प्रतीत होता है। इस संबंध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार