जोगीवाला चौकी के पास खड्डे से बाइकर्स गिरते गिरते बचा
देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को प्रातः 8 बजे देहरादून से हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण का प्रोग्राम निश्चित हुआ था। जोगीवाला चौकी से थोड़ा सा आगे खुद इस खड्डे पर कुछ बाइकर्स गुजरे तो एक बाइक कर इस गड्ढे से गिरते गिरते बचा
उसी के कुछ समय बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कारवां भी यहां से गुजरा और ठीक उसी खड्डे के नजदीक से होता हुआ निकल गया लेकिन सीएम साहब की शायद नजर इस पर ना पड़ी हो, जबकि उन्हें दून से निरीक्षण करते हुए हरिद्वार कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करना का प्रस्तावित प्रोग्राम था। लेकिन शायद उनका ध्यान इस मार्ग पर नहीं होगा। लेकिन यह उनके विधानसभा क्षेत्र का मार्ग है और अक्सर ऐसी ही दुर्घटना भी यहां पर होने की संभावना बनी रहती हैं। इस पर भी अगर वह ध्यान देने की कृपा करेंगे तो सड़क की स्थिति भी सुधर जाएगी जो कि जोगीवाला चौकी के आसपास का इलाका बहुत ज्यादा खराब हैं।
Comments
Post a Comment