संयुक्त किसान समन्वय समिति ने निकाला तिरंगा मार्च

देहरादून 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान समन्वय समिति के वैनर तले किसानों ,मजदूरों ,छात्रयुवा, महिलाओं ने तिरंगा मार्च निकाला तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा तथा देश की एकता की रक्षा की शपथ ली ।आज बडी़ संख्या में कार्यकर्ता राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुऐ तथा तिरंगा मार्च निकाल हुऐ राजपुर रोड़ ,घण्टाघर होते हुऐ अम्बेडकर पार्क पहुंच कर देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली।


जलूस वापस गांधी पार्क होता हुआ राजपुर रोड़ कार्यालय के बाहर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुआ इस अवसर पर वक्ताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी ,किसान मजदूर विरोधी नीतियों की कडे़ शब्दों में निन्दा करते हुऐ कहा है कि मोदी सरकार के रहते हुऐ देश सुरक्षित नहीं है।इसलिए इस सरकार के खिलाफ सतत संघर्ष चलाया जाना जरूरी।यह सरकार सत्ता में रहने लायक नहीं है।इस अवसर पर किसानों के आन्दोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण , महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली,जिला महामंत्री कमरूद्दीन ,सीटू अध्यक्ष ,महामन्त्री किशन गुनियाल , महामंत्री लेखराज ,महिला समिति महामंत्री दमयंती नेगी, उमा नौटियाल, नुरैशा ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,चित्रा गुप्ता , जानकी चौहान ,रजनी गुलेरिया,शिवा दुबे ,एस एस रजवार ,एस एस नेगी ,राजेंद्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,भगवन्त पयाल ,रविन्द्र नौडियाल ,देवानन्द नौटियाल ,शैलेंद्र परमार ,के पी चन्दोला,रामराज , अमर बहादुर शाही ,यू एन बलूनी दयाकृष्ण ,सतीश धौलाखण्डी,  मोनिका ,अनिशा, नरेन्द्रकुमार ,रबिका आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार